प्रतापगढ़ : विद्यालयीय कार्य के अलावा कोई कार्य नहीं करेंगे शिक्षामित्र, अनुदेशकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
संसू, प्रतापगढ़ : आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने जिले के शिक्षामित्रों को ओडीएफ कार्यक्रम में लगाने के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंप कर गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षामित्र दोनों शिक्षण कार्य कर रहे हैं, लेकिन शिक्षामित्रों को ही चुन-चुन कर ओडीएफ में लगाया गया है। सरकार व अधिकारियों की यह दोहरी नीति संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहाकि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव व जनगणना के अतिरिक्त शिक्षकों को अन्य कार्यो में न लगाया जाए तो शिक्षा मित्रों को क्यों लगाया गया। क्या शिक्षामित्र शिक्षण के अलावा कोई कार्य करते हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षामित्रों को नौ महीने से मानदेय नहीं मिला है। 11 अप्रैल को डीएम व बीएसए को ज्ञापन दिया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी साथी शिक्षण कार्य, विद्यालयी कार्यो के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं करेगा। इस दौरान राम कृपाल विश्वकर्मा, तौफीक अहमद, उमेंद्र सिंह, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, माधुरी, प्रवीन, रोशन सिंह, मंजू मौर्या, अनीता, सुनीता सिंह, ऊषा वर्मा, रामयश, हृदय नारायण, शेर बहादुर, कुसुम सिंह आदि रहीं।संसू, प्रतापगढ़ : आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने जिले के शिक्षामित्रों को ओडीएफ कार्यक्रम में लगाने के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंप कर गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षामित्र दोनों शिक्षण कार्य कर रहे हैं, लेकिन शिक्षामित्रों को ही चुन-चुन कर ओडीएफ में लगाया गया है। सरकार व अधिकारियों की यह दोहरी नीति संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहाकि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव व जनगणना के अतिरिक्त शिक्षकों को अन्य कार्यो में न लगाया जाए तो शिक्षा मित्रों को क्यों लगाया गया। क्या शिक्षामित्र शिक्षण के अलावा कोई कार्य करते हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षामित्रों को नौ महीने से मानदेय नहीं मिला है। 11 अप्रैल को डीएम व बीएसए को ज्ञापन दिया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी साथी शिक्षण कार्य, विद्यालयी कार्यो के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं करेगा। इस दौरान राम कृपाल विश्वकर्मा, तौफीक अहमद, उमेंद्र सिंह, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, माधुरी, प्रवीन, रोशन सिंह, मंजू मौर्या, अनीता, सुनीता सिंह, ऊषा वर्मा, रामयश, हृदय नारायण, शेर बहादुर, कुसुम सिंह आदि रहीं।संसू, बाघराय : वेतन बढ़ोतरी को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात अनुदेशकों पर मंगलवार को भाजपा कार्यालय लखनऊ में घेराव के समय हुए लाठी चार्ज किया गया। इसको लेकर अनुदेशकों ने नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को अनुदेशकों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर उसका विरोध करते हुए वेतन बढ़ोतरी की मांग की है। अध्यक्षता कर रहे ब्लाक अध्यक्ष शिवाकांत शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष बजट के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रलय की बैठक में यह तय किया गया था कि अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार किया जाएगा। 11 माह का समय बीतने के बाद भी बढ़ा मानदेय लागू नहीं हो सका। मानदेय बढ़ाने को लेकर अनुदेशक आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार उनकी मांगों को दबा नहीं सकती। बैठक में नीरज त्रिपाठी, सत्यप्रकाश मिश्र, सुरेश प्रताप सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रियंका, अभिषेक, फौजदार, रमेश, वीरेश आदि रहे।डीएम को ज्ञापन देने जाने के पूर्व नारेबाजी करते शिक्षामित्र ’ जागरण