गोण्डा : स्कूल चलो के नारे से गूंज रहीं गांव की गलियां
संसू, गोंडा : के स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कई न्याय पंचायत स्तर पर रैली निकाली गयी। छात्रों ने स्कूल चलो के नारे लगाए। इसके अलावा नवप्रवेशी छात्रों को सौर परिवार का भ्रमण कराया तो कहीं अंकपत्र व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजित हुआ। गुरुजनों ने अभिभावक को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।1शिक्षा क्षेत्र झंझरी के न्याय पंचायत रामनगर तरहर के स्कूली छात्रों ने रैली निकाली। खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बेटा बेटी एक समान, सबको शिक्षा दें समान। पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की आदि स्लोगन बोलते हुए जेनी पकड़िया, नरायनपुर ईंधा, माफिदार पुरवा, नरायनपुर वली, माझां तरहर, रामनगर तरहर, ताजपुर, कंसापुर आदि गांवों का भ्रमण किया। रैली के साथ चल रहे एबीआरसी अफसर हसन, इरफान मोईन, विनय कुमार पाठक, पूजा सिंह सहित अन्य ने अभिभावक को बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। शिक्षाक्षेत्र रुपईडीह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा में प्रधानाध्यापक विवेक कुमार पाठक ने नवप्रवेशी छात्रों को प्रयोगशाला में सौरमंडल दिखाया।1 छात्रों को ग्रह नक्षत्र आदि के विषय में बताया गया। साथ ही पाठ्यक्रम से अवगत कराया। बेलसर के प्राथमिक मुजेर में अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा पांच की वंदना, चार के शिवा, तीन की संजना व कक्षा दो के कुलदीप को स्टेशनरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक जया सिंह, ज्योति चौहान, विनीता व अनुज कुमार ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। वजीरगंज के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटपुरवा में अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को सम्मानित किया गया। आनंद सिंह, सुनील आनंद, मनोज शर्मा, बृजेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।गोंडा झंझरी के रामनगर तरहर में स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखातीं खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह और वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय में पुरस्कृत किए गए छात्र ’जागरण’>>अभियान के तहत छात्र निकाल रहे रैली1’>>परिषदीय स्कूलों में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम