कुशीनगर : रिटायर्ड शिक्षक पेंशन से बनवा रहे स्कूल का फर्श, स्कूल और बच्चों के बीच जिसका अधिकांश समय व्यतीत हुआ
कुशीनगर: स्कूल और बच्चों के बीच जिसका अधिकांश समय व्यतीत हुआ हो, वह उसे कैसे भुला सकता। शिक्षा देना और बेहतर संसाधन मुहैया कराना जिसका सगल हो वह अपने को इससे दूर नहीं रख सकता। उन्हीं में से एक हैं कप्तानगंज ब्लाक के गजरा गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक मिथिलेश ¨सह। गांव के जूनियर हाईस्कूल, आंगनबाड़ी व पंचायत भवन का कच्चा फर्श उनसे देखा नहीं गया तो अपने पेंशन की रकम से एक लाख रुपये देकर निर्माण करा जिम्मेदारों को आइना दिखाया। जूनियर हाईस्कूल से सेवानिवृत 70 वर्षीय शिक्षक मिथिलेश कहते हैं कि गांव का जूनियर हाईस्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र व पंचायत भवन तीनों एक ही परिसर में हैं। तीनों भवन एक दूसरे से जुड़े हैं, गांव के बच्चों व लोगों का परिसर में आना-जाना लगा रहता है। अब तक के जीवन का अधिकांश समय इन्हीं बच्चों के बीच बिताया। रिटायरमेंट के बाद भी हमेशा पुराने दिनों और नन्हें मुन्हें बच्चों की यादें आती रहती है। बच्चों व समाज के लिए कुछ करने को दिल कचोटता है। विद्यालय का फर्श पक्का न होने से बच्चों को काफी दिक्कतें होती थी। दिल से आवाज आई, क्यों न फर्श पक्का करा दिया जाए। मैंने अपने पेंशन के खाते से एक लाख देकर निर्माण करा रहा हूं। फर्श बन जाने से बच्चों को बैठने, खेलने-कूदने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाली महिलाओं और पंचायत भवन में आने वाले ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही साथ परिसर भी साफ-सुथरा रहेगा। ग्राम प्रधान शैलेंद्र प्रताप ¨सह ने रिटायर्ड शिक्षक के पहल को बेमिसाल बताते हुए कहा कि उनके दिए हुए पैसे से खुद की निगरानी में फर्श बनवा रहा हूं। सेवानिवृत्त शिक्षक के इस सराहनीय कार्य से समाज में निश्चित ही जागृति फैलेगी। साथ ही प्राथमिक विद्यालय के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलेगा।