एटा : मूल्यांकन पूरा, कॉपियों की बंडलिंग हुई शुरू, काम निपटते ही उपनियंत्रकों ने भी ली राहत की सांस
जागरण संवाददाता, एटा: माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार को पूरी तरह से निपट गया। कार्य पूरा होने की स्थिति में मूल्यांकन केंद्रों पर जांचीं गईं उत्तर पुस्तिकाओं की बंडलिंग का कार्य भी शुरू करा दिया गया। बोर्ड द्वारा निर्देशों के अनुरूप नियत स्थलों तक सुरक्षा के मध्य कॉपियों की वापसी कराई जाएगी। 1अंतिम दिवस परीक्षकों और उपनियंत्रकों के लिए खासा महत्वपूर्ण था। गांधी स्मारक इंटर कॉलेज केंद्र पर दोपहर में ही शेष रहीं 300 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के बाद काम निपट गया। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज पर भी प्राप्त हुईं 2.45 लाख कॉपियों का मूल्यांकन शाम तक पूरा हो सका। इसी क्रम में अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज केंद्र पर 1517 कॉपियां जांचे जाने के बाद मुश्किलें कम हो गईं। सबसे ज्यादा शेष उत्तर पुस्तिकाएं क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के पास थीं। वहां भी परीक्षकों को जुटाकर काम पूरा करा लिया गया। इस तरह विभाग ने नियम समय पर 6.29 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करा लिया। मूल्यांकन पूरा होते ही हर केंद्र पर कॉपियों की पुन: बंडलिंग और सीलिंग किए जाने के कार्य ने गति पकड़ ली है। रविवार से उत्तर पुस्तिकाएं सुरक्षा के मध्य निर्धारित स्थलों पर भेजना शुरू हो जाएंगीं। वहीं अंक सूचियां भी भेजी जाएंगीं। समय से मूल्यांकन पूरा होने की स्थिति में तय है कि इस बार बोर्ड का परीक्षाफल भी सबसे पहले ही आएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी उपनियंत्रकों को शेष रहे बंडलिंग व अंक सूचियों को भेजे जाने का कार्य भी समय से पूरा करने के लिए चेताया है।जागरण संवाददाता, एटा: माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार को पूरी तरह से निपट गया। कार्य पूरा होने की स्थिति में मूल्यांकन केंद्रों पर जांचीं गईं उत्तर पुस्तिकाओं की बंडलिंग का कार्य भी शुरू करा दिया गया। बोर्ड द्वारा निर्देशों के अनुरूप नियत स्थलों तक सुरक्षा के मध्य कॉपियों की वापसी कराई जाएगी। 1अंतिम दिवस परीक्षकों और उपनियंत्रकों के लिए खासा महत्वपूर्ण था। गांधी स्मारक इंटर कॉलेज केंद्र पर दोपहर में ही शेष रहीं 300 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के बाद काम निपट गया। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज पर भी प्राप्त हुईं 2.45 लाख कॉपियों का मूल्यांकन शाम तक पूरा हो सका। इसी क्रम में अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज केंद्र पर 1517 कॉपियां जांचे जाने के बाद मुश्किलें कम हो गईं। सबसे ज्यादा शेष उत्तर पुस्तिकाएं क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के पास थीं। वहां भी परीक्षकों को जुटाकर काम पूरा करा लिया गया। इस तरह विभाग ने नियम समय पर 6.29 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करा लिया। मूल्यांकन पूरा होते ही हर केंद्र पर कॉपियों की पुन: बंडलिंग और सीलिंग किए जाने के कार्य ने गति पकड़ ली है। रविवार से उत्तर पुस्तिकाएं सुरक्षा के मध्य निर्धारित स्थलों पर भेजना शुरू हो जाएंगीं। वहीं अंक सूचियां भी भेजी जाएंगीं। समय से मूल्यांकन पूरा होने की स्थिति में तय है कि इस बार बोर्ड का परीक्षाफल भी सबसे पहले ही आएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी उपनियंत्रकों को शेष रहे बंडलिंग व अंक सूचियों को भेजे जाने का कार्य भी समय से पूरा करने के लिए चेताया है।बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन निपटने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की बंडलिंग करते कर्मचारी ’ जागरण