बाराबंकी : शिक्षक गायब, आंगनबाड़ी सहायिका संभाल रहीं स्कूल, शिक्षकों पर नहीं रहा खंड शिक्षा अधिकारियों का दबाव,हैदरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में भी ध्वस्त है शिक्षा व्यवस्था, बीईओ नहीं कर रहे मॉनीटरिंग
संवादसूत्र, पोखरा (बाराबंकी) : हैदरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व और प्राथमिक विद्यालयों का हाल देखा गया तो शिक्षक गायब रहे और आंगनबाड़ी सहायिका बच्चों को पढ़ाती मिलीं। कहीं बच्चे भी थे और शिक्षक भी, लेकिन पढ़ाने वाला कोई नहीं। शिक्षकों की मनमानी से बच्चों के सीधे भविष्य पर असर पड़ रहा है। बच्चे सरकारी विद्यालयों में बढ़ने के बजाए इनकी संख्या घटने लगी है। 1समय 9:26 बजे। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बिल्हवापुर में चार बच्चे बैठे थे। यहां 50 बच्चे पंजीकृत हैं। शिक्षामित्र शिल्पी सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक मयंक सिंह शिक्षक अलंकरण समारोह में गए हैं। 1समय 9:38 बजे। 1हैदरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय रौली में प्रधानाध्यापिका कल्पना शर्मा विद्यालय में मौजूद नहीं मिली। शिक्षक केशव सिंह और कांती देवी ने बताया कि स्कूल में 101 बच्चे पंजीकृत हैं, 17 बच्चे मौजूद थे। बच्चे स्कूल में ऐसे ही बैठे थे। 1 समय 10:15 बजे । हैदरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में मौजूद 25 बच्चों को आंगनबाड़ी सहायिका विनोद कुमारी पढ़ा रही थी। यहां के शिक्षक गायब थे और हेडमास्टर अखिलेश शर्मा अलंकरण समारोह में गए थे। सहायिका ने बताया कि मास्टर ने कहा था कि जिस दिन हम न आएं, तो स्कूल खोलकर बच्चों को पढ़ाने लगना। यहां 109 बच्चे पंजीकृत हैं।1समय 10:24 बजे। हैदरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय अंसारी प्रथम में एक भी बच्चा नहीं था। शिक्षामित्र विजय लक्ष्मी ने बताया कि रीना सिंह, अनुदेशक ओमप्रकाश, अनुपम सिंह अलंकरण समारोह में गए हैं। यहां 52 बच्चे पंजीकृत हैं। 1समय 10:30 1बजे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंसारी में प्रधानाध्यापक शहनाज बेग, अनुदेशक राहुल श्रीवास्तव बैठे मिले। 233 बच्चों में 44 बच्चे स्कूल आए थे लेकिन उन्हें पढ़ाया नहीं जा रहा था। यहां शिक्षक भी थे और पर्याप्त बच्चे, लेकिन पढ़ाया नहीं जा रहा था। 1सुबह 10:15 बजे प्राथमिक विद्यलाय लालपुर में शिक्षक की गैर मौजूदगी में बच्चों को पढ़ाती आंगनबाड़ी सहायिका विनोद कुमारी ’जागरणसुबह 10:24 बजे प्राथमिक विद्यालय अंसारी में कक्ष में शिक्षक की कुर्सी पर बैठे बच्चे ’जागरणसुबह 9:26 बजे प्राथमिक विद्यालय बल्हवापुर में कक्ष में बैठे मात्र तीन बच्चे ’जागरणस़ुबह 09:38 बजे प्राथमिक विद्यालय रौली में फर्श पर बैठे बच्चे ’जागरणइस बार नहीं कराऊंगा एडमीशन पोखरा 1रौली के राम शंकर साहू, और अंसारी के रमेश मिश्र ने बताया कि पहले उन्होंने अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में कराया था, लेकिन पढ़ाई न होने से नाम कटा लिया। शिक्षक अक्सर विद्यालय में बैठे रहते हैं, लेकिन पढ़ाते नहीं हैं। उनके बच्चे तो कांन्वेंट में पढ़ते हैं, इसलिए ग्रामीणों के बच्चों से खिलवाड़ करते हैं।रामशंकर साहू