लखनऊ : बीटीसी अभ्यर्थियों की पुलिस से तीखी झड़प, धरने को भूख हड़ताल में परिवर्तित करने की दी धमकी
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । बीटीसी अभ्यर्थियों की शुक्रवार को विधान भवन के सामने पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई। वे सहायक अध्यापक के पद का प्रशिक्षण मिलने के बाद भी आज तक नियुक्ति न मिलने के खिलाफ प्रदर्शन करने यहां पहुंचे थे। वे 27 मार्च से लक्ष्मण मेला पर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। सैकड़ों अभ्यर्थी शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर भाजपा कार्यालय पहुंच गए। शुक्रवार को पुलिस के वहां से हटाए जाने के कारण अभ्यर्थियों की विधान भवन के सामने पुलिस से धक्कामुक्की हुई।
बी टी सी अभ्यर्थी को प्रशिक्षण मिले एक साल बीत चुका है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने आदेश दिया था कि सभी भर्तियां एन सी टी ई के मानकों के अनुसार कराई जाए। लेकिन, एक साल बीत गया, तब से अभ्यर्थी परेशान बने हुए हैं। 27 मार्च से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार दोपहर पुलिस को चकमा देकर बी जे पी कार्यालय घेराव शुरू कर दिया और प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से मांग से मिलने की मांग की। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई , उन्होंने वहां से अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। काफी देर चली झड़प के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वापस लक्ष्मण मेला पार्क पहुंचा दिया।
धरने को भूख हड़ताल में परिवर्तित करने की दी धमकी
बी टी सी अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रशासन से लेकर शासन तक बार बार मुलाक़ात करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। यदि उनकी बहाली नही की गई और मुख्यमंत्री से नही मिलने दिया गया तो वे धरने को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बदल देंगे।