देवरिया : वेतन आहरित न करने से क्षुब्ध जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
देवरिया: राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन बजट होने के बावजूद आहरित नहीं हो सका, जिसके कारण शिक्षकों को आयकर की कटौती समय से न होने पर पेनाल्टी देने की नौबत आ गई है। इससे क्षुब्ध होकर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश तिवारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार भडाना को पत्र भेजकर अवगत कराया है।
जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश तिवारी ने अपने पत्र में कहा है कि राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों का फरवरी का वेतन बजट उपलब्ध होने के बाद भी आहरित नहीं हो सका है। जबकि वित्त एवं लेखाधिकारी को बार-बार कहा गया, लेकिन उनके स्तर से ध्यान नहीं दिया गया। जबकि फरवरी के वेतन के साथ ही कर्मचारियों का बचे हुए इनकम टैक्स की भी कटौती कर इनकम टैक्स विभाग को जमा किया जाता है। इसके लिए प्रधानाचार्य से लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी से संपर्क कर वित्त नियंत्रक इलाहाबाद से बजट की मांग की गई। इसकी जानकारी भी संगठन को दिया गया। वित्त नियंत्रक द्वारा बजट उपलब्ध कराया गया। ट्रेजरी द्वारा वेतन का भुगतान व इनकम टैक्स की बची हुई कटौती नहीं की गई। जिसके कारण अध्यापकों पर इनकम टैक्स व पेनाल्टी का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। संगठन के जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करा सका। अधिकारियों की हठधर्मिता से शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए संगठन के राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे रहा हूं। जो संगठन अपने शिक्षकों के हित की रक्षा न कर सके, ऐसे संगठन का पदाधिकारी बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की मांग उचित फोरम पर की जाए, ताकि भविष्य में संगठन के प्रति शिक्षक साथियों का विश्वास हासिल किया जा सके।