महराजगंज : आर्दश समाज के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण
महराजगंज: लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कालेज में रविवार को एनआइओएस डीईएड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता जय प्रकाश ओझा व विशिष्ट अतिथि डा. राम पांडेय, डा. योगेश्वर उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्?ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के शिक्षा दर्शन को चरितार्थ करने तथा शिक्षकों को प्रशिक्षित होने पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि एक आदर्श समाज के लिए एक आदर्श शिक्षक का होना नितांत आवश्यक है। डा. राम पांडेय ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। बल्कि व्यक्ति की सोच बड़ी और छोटी होती है। किसी भी काम को पूरे मनोयोग से करना चाहिए। कार्यक्रम को डा. चमन राय, डा. संजय पांडेय, डा. अश्वनी कुमार, प्रवीण मणि, शुभम श्रीवास्तव, अनिल कुमार ने भी संबोधित किया। संचालन आदर्श वर्धन ने किया। इस अवसर पर सुप्रिया, रीना, अंजनी, संगीता, अफसाना, आफरीन, राजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।