महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को विकसित करना शिक्षकों व जिम्मेदारों का काम
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को विकसित करना शिक्षकों व जिम्मेदारों का काम है। शिक्षके अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें तथा अभिभावकों व समाज का पूरा सहयोग मिले तो परिषदीय शिक्षा में तीव्र गति से विकास होगा। सभी मिलकर इसे बेहतर बनाने की पहल करें। यह बातें डायट सभाकक्ष में मंगलवार को सदर, धानी, सिसवा व पनियरा ब्लाक के न्याय पंचायत समन्वयक व संकुल प्रभारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर ने कही। उन्होंने कहा कि परिषदीय शिक्षा में गांव से लेकर जिले स्तर तक मजबूत ढांचा निर्मित है, बावजूद इसके शिक्षा के प्रति लोगों का विश्वास टूट रहा है। विभाग से जुड़े शिक्षक बच्चों को नवाचारी गतिविधियों व नए तरीके से विषयों के मुताबिक ज्ञान उपलब्ध कराएं। वहीं संकुल से लेकर ब्लाक स्तर तक के जिम्मेदार भी विद्यालयों पर नियमित नजर बनाए रखें। प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि शिक्षकों को सबसे पहले अपने कार्य से समाज की अवधारणा को बदलना होगा। प्रवक्ता अखिलेश वर्मा ने कहा कि समाज को परिषदीय शिक्षा की स्थिति को सुधारने में मदद करना होगा, तभी इसमें सुधार दिखेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
25 व 26 अप्रैल को भी होगी कार्यशाला:
प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि 25 अप्रैल को निचलौल, बृजमनगंज, नौतनवा व लक्ष्मीपुर तथा 26 अप्रैल को परतावल, फरेंदा, मिठौरा व घुघली के न्याय पंचायत स्तर के समन्वयक व संकुल प्रभारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान उन्हें पोस्टर व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी जिसे वे संबंधित क्षेत्र के विद्यालयों में वितरित करेंगे।