चन्दौसी : पंजीकृत बच्चों की रोजाना देनी होगी जानकारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाई बेवसाइट, आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन कराने को गंभीर
जागरण संवाददाता, चन्दौसी : परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत होने वाले बच्चों की जानकारी अब रोजाना शिक्षक को अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को देनी होगी। पंजीकरण का डाटा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई बेवसाइट पर रोजाना अपलोड किया जाएगा। कितने आउट ऑफ स्कूल बच्चों का पंजीकरण कराया गया है, इसके बारे में भी जानकारी देनी होगी। फिलहाल विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा जागरूकता रैली निकाली जा रही है।
इस बार सरकार आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराने के लिए गंभीर है। बच्चों का पंजीकरण कराने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जागरूकता रैली निकालकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शिक्षक घर-घर जाकर भी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही बच्चों का पंजीकरण स्कूलों में कराने पर जोर दे रहे हैं। इतना ही नहीं ईट भट्ठों पर काम करने वाले परिवारों को भी शिक्षक शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों का पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षकों ने रोजाना कितने बच्चों का पंजीकरण कराया, इसके बारे में भी विभाग को रोजाना अपडेट करना होगा। विभाग द्वारा बनाई गई बेवसाइट पर शिक्षकों को पंजीकृत छात्रों का डाटा अपलोड करना होगा, जिससे कि उच्चाधिकारियों के अलावा शासन भी इस पर नजर रख सके। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि जिले के सभी शिक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह शतप्रतिशत बच्चों का पंजीकरण स्कूलों में कराएंगे तथा इसकी जानकारी विभाग के जिला कार्यालय को रोजाना देंगे। रोजाना का डाटा अपलोड करने की व्यवस्था जिला कार्यालय पर है। वहां से बेवसाइट पर पंजीकृत बच्चों का डाटा अपलोड किया जाएगा।’
>>बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाई बेवसाइट
’>>आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन कराने को गंभीर