महराजगंज : रैली के माध्यम से नामांकन के लिए किया जागरूक
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने के लिए सोमवार को नगर में विभिन्न जगहों पर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों व बच्चों ने मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों तक पहुंच बच्चों व उनके अभिभावकों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।
सदर बीआरसी परिसर से निकाली गई रैली में शामिल बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चले हम-स्कूल चले हम का नारा लगाते हुए पहले नगर का भ्रमण किया। इसके बाद सिविल लाइंस, चिउरहां, विस्मिल नगर, आजाद नगर, मऊपाकड़ होते हुए पुन: बीआरसी पर पहुंचे। इससे पूर्व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का योगदान अहम है। नामांकन बढ़ाने के लिए सभी को अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना विभाग से जुड़े सभी जिम्मेदारों का धर्म है, सभी बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में पहल करें। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक, अभिभावक व समाज के जागरुक लोग अपना योगदान दें। प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह ने कहा कि शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करें तथा संबंधित विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर जोर दें। वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान सभासद राघवेंद्र मिश्र, अखिलेश पाठक, डा. त्रिभुवन नरायन गोपाल, जयशंकर प्रसाद, ब्रजेंद्र मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, मदन गोपाल, राकेश पटेल, राकेश ¨सह, अमरनाथ तिवारी, सुरेंद्र उपाध्याय, नर्वदा प्रसाद, बलराम निगम, संजय वर्मा, साधना ¨सह, उषा गौतम, प्रियंका वर्मा, निमिषा ¨सह, कौशरजहां, नेहा शर्मा, मोनिका गुप्ता, प्रिया राय, रेखा राय, सोनम बघेल, नईम अहमद, वंदना त्रिपाठी, वर्षा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
------------------
बेलवा बुजुर्ग में निकाली गई रैली
भिटौली: परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेलवा बुजुर्ग के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान व दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए रैली निकाली जो बेलवाबुजुर्ग से चलकर रघुनाथपुर होते हुए सिसवा मुंशी चौराहे पर पहुंची। ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिवकरन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में चल रहे बच्चे जागरुकता भरे वाक्य को लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। प्रधानाध्यापिका शबाना बेगम ने कहा कि जब सभी मिलकर कार्य करेंगे तभी यह मिशन सफल होगा ।इस दौरान उपाध्यक्ष स्नेहलता, शिक्षक मिथिलेष कुमार पांडेय,आंगनबाड़ी प्रीती पटेल, शांति देवी,रमेश,रामानंद,मुबारक,डा.अजमेर,प्रभंस,राधेश्याम,ईश्वर प्रसाद ,विश्वामित्र पटेल ,कल्पना देवी आदि मौजूद रहे।