बुलन्दशहर : 'अभिभावकों के साथ धोखा कर रहे हैं स्कूल'
बुलंदशहर: सीबीएसई बोर्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल भी मनमानी पर उतारू हो गए हैं। ये स्कूल न तो एनसीईआरटी की किताब लगा रहे हैं और न ही फीस वृद्धि रोक रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुए अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीडीओ जसजीत कौर को सौंपा है।
अभिभावकों ने बताया कि बीते शासन व प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी निजी स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। एनसीईआरटी की किताब लागू कराने व फीस वृद्धि रोकने के लिए शासन भी आदेश जारी कर चुका है। जिले में कई संगठन लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बावजूद इसके निजी स्कूल अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। इनकी तर्ज पर अब यूपी बोर्ड के स्कूल भी मनमानी करते हुए एनसीईआरटी की किताब नहीं लगा रहे हैं।
अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शिक्षा अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश देकर मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद भी अगर स्कूल नहीं मानते हैं तो उन पर कुल धनराशि का 25 प्रतिशत अर्थ दंड लागू किया जाए या उनकी मान्यता रद की जाए। समिति की अध्यक्ष रेखा शर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष सोहिल गुप्ता, नवनीत कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार, नीतू शर्मा, मुकुल राही, प्रतिमा लौर, रजनी शर्मा, जीके शर्मा, आलोक शर्मा एडवोकेट, दीपक एडवोकेट व मनोज लौर आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।