औरैया : विद्यालय का निर्माण रोके जाने के विरोध में अनशन जारी
संवाद सूत्र, बेला (औरैया): बिधूना विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदू में शासन द्वारा स्वीकृत आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण कार्य रोके जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आठवें दिन भी अनशन जारी रखा। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। शनिवार को अनशनकारियों से सपा नेता भी मिलने पहुंचे।
बिधूना क्षेत्र के अन्तर्गत कानपुर-बिधूना राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम हरदू मोड़ के समीप आश्रम पद्धति पर आधारित विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित था। इसके लिए जिलाधिकारी औरैया के आदेश पर बीस जून 2011 को ग्राम पंचायत की पांच एकड़ भूमि को चयनित कर अधिग्रहण कर किया गया था। सूबे की योगी सरकार व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से पहले बजट सत्र के दौरान चयनित भूमि पर निर्माण कार्य के लिए चौबीस करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया था। इसकी पहली किस्त दस करोड़ रुपये आने के बाद कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। चहारदीवारी के लिए 45 पिलर का निर्माण हो रहा था। तभी राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते अधिकारियों ने गत 21 मार्च को अवर अभियंता आरबी यादव को तत्काल काम बंद करने का निर्देश दिया। अवर अभियंता ने संस्था के प्रबंधक निदेशक को पत्र भेज कर ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा। जैसे ही ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी हुई वह आक्रोशित हो उठे और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्य शुरू कराने की मांग करते हुए बीती सात अप्रैल से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। सैकड़ों की तादाद में प्रतिदिन अनशनकारी ग्रामीण निर्माणाधीन स्थल पर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हैं। शनिवार को अनशनकारियों से मिलने पर सपा नेता रचना ¨सह सहित ध्यान ¨सह यादव, रामसेवक यादव, बलवान ¨सह, शिव ¨सह यादव, महावीर प्रसाद सहित आस पास के गांवों के प्रधान पहुंचे। अनशनकारी करन ¨सह यादव ने बताया कि रविवार को एक बजे एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षेत्रीय जनता के साथ कई नेता पहुंच रहे हैं। इसके बाद क्रमिक अनशन को अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा।