बलिया : बीएसए ने बदले तीन बीईओ के कार्य क्षेत्र, पांच मार्च को जारी अपने आदेश में किया आंशिक संशोधन
जासं, बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने तीन खंड शिक्षा अधिकारियों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। शिक्षा एवं छात्र हित में बीएसए ने विगत पांच मार्च को जारी अपने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए शिक्षा क्षेत्र दुबहर, बांसडीह, सम्प्रति कार्यरत मुरलीछपरा के एबीएसए हेमंत कुमार मिश्र को बैरिया व मुरलीछपरा क्षेत्र में तैनात किया है। वहीं बैरिया व रेवती में कार्यरत एबीएसओ अनिल कुमार अब सिर्फ रेवती शिक्षा क्षेत्र ही देखेंगे। दुबहर में कार्यरत एबीएसओ मोतीचंद चौरसिया को दुबहड़ के अलावा बांसडीह की भी जिम्मेदारी दी गई है।1त्रिकालपुर नंबर दो के प्रधानाध्यापक निलंबित- बलिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने शिक्षा क्षेत्र गड़वार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय त्रिकालपुर नंबर दो के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को निलंबित किया है। इन पर अध्यापक व कर्मचारी नियमावली आदि से संबंधित कई आरोप हैं। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। इसकी जांच एबीएसओ से कराई गई थी। उस जांच रिपोर्ट के आधार पर इन्हें निलंबित करते हुए शिक्षा क्षेत्र सीयर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सीयर पर संबंद्ध किया गया है। 1शत-प्रतिशत उपस्थिति को निर्देश- बलिया : बेलहरी शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार सोनकर ने स्कूल भवनों की रंगाई-पोताई के साथ ही नवीन नामांकन एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने की आवश्यकता है, ताकि आम लोगों में परिषदीय विद्यालयों के प्रति विश्वास जगे।जासं, बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने तीन खंड शिक्षा अधिकारियों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। शिक्षा एवं छात्र हित में बीएसए ने विगत पांच मार्च को जारी अपने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए शिक्षा क्षेत्र दुबहर, बांसडीह, सम्प्रति कार्यरत मुरलीछपरा के एबीएसए हेमंत कुमार मिश्र को बैरिया व मुरलीछपरा क्षेत्र में तैनात किया है। वहीं बैरिया व रेवती में कार्यरत एबीएसओ अनिल कुमार अब सिर्फ रेवती शिक्षा क्षेत्र ही देखेंगे। दुबहर में कार्यरत एबीएसओ मोतीचंद चौरसिया को दुबहड़ के अलावा बांसडीह की भी जिम्मेदारी दी गई है।1त्रिकालपुर नंबर दो के प्रधानाध्यापक निलंबित- बलिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने शिक्षा क्षेत्र गड़वार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय त्रिकालपुर नंबर दो के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को निलंबित किया है। इन पर अध्यापक व कर्मचारी नियमावली आदि से संबंधित कई आरोप हैं। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। इसकी जांच एबीएसओ से कराई गई थी। उस जांच रिपोर्ट के आधार पर इन्हें निलंबित करते हुए शिक्षा क्षेत्र सीयर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सीयर पर संबंद्ध किया गया है। 1शत-प्रतिशत उपस्थिति को निर्देश- बलिया : बेलहरी शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार सोनकर ने स्कूल भवनों की रंगाई-पोताई के साथ ही नवीन नामांकन एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने की आवश्यकता है, ताकि आम लोगों में परिषदीय विद्यालयों के प्रति विश्वास जगे।