बलिया : अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए चुने जाने का स्वागत
जागरण संवाददाता, सहतवार (बलिया) : रेवती ब्लाक में नगर पंचायत सहतवार के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक को शासन द्वारा अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के लिए चुने जाने पर सब स्वागत करते हैं। इससे नगर पंचायत सहित क्षेत्र के आस-पास के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधरेगा। यह बातें सहतवार नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के लिए चुने जाने पर आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहीं। 1 सर्व प्रथम उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर पहले दिन बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा की शुरुआत की। कहा कि शासन द्वारा सहतवार नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नं.एक को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए चुना जाना गौरव की बात है। अब इस क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने के लिए महंगे प्राइवेट स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा।1 इस मौके पर डा.घनश्याम चौबे, गिरीश मिश्र, विरेन्द्र कुमार सिंह, शहाबुद्दीन, अखिलेश उपाध्याय, नारायण यादव, दीपक सिंह, अजीत सिंह आदि अध्यापकों ने विचार रखे। अध्यक्षता पारसनाथ सिंह व संचालन शर्मानन्द यादव ने किया। प्रधानाध्यापक हरिमोहन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।जागरण संवाददाता, सहतवार (बलिया) : रेवती ब्लाक में नगर पंचायत सहतवार के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक को शासन द्वारा अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के लिए चुने जाने पर सब स्वागत करते हैं। इससे नगर पंचायत सहित क्षेत्र के आस-पास के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधरेगा। यह बातें सहतवार नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के लिए चुने जाने पर आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहीं। 1 सर्व प्रथम उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर पहले दिन बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा की शुरुआत की। कहा कि शासन द्वारा सहतवार नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नं.एक को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए चुना जाना गौरव की बात है। अब इस क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने के लिए महंगे प्राइवेट स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा।1 इस मौके पर डा.घनश्याम चौबे, गिरीश मिश्र, विरेन्द्र कुमार सिंह, शहाबुद्दीन, अखिलेश उपाध्याय, नारायण यादव, दीपक सिंह, अजीत सिंह आदि अध्यापकों ने विचार रखे। अध्यक्षता पारसनाथ सिंह व संचालन शर्मानन्द यादव ने किया।प्रधानाध्यापक हरिमोहन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।