इलाहाबाद : प्रदेश के अनुदेशकों से प्रदेश अध्यक्ष तेजवस्वी शुक्ला ने किया मार्मिक अपील कोई भी अनुदेशक साथी न उठाये गलत कदम, इलाहाबाद के शारीरीक शिक्षा अनुदेशक आयुष तिवारी ने मानसिक प्रताड़ना और योगी सरकार के द्वारा मानदेय न बढ़ाने की हठधर्मिता से उबकर आज अपने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, अनुदेशकों में शोक की लहर दौड़ी ।
सम्मानित अनुदेशक साथियों को तेजस्वी का नमस्कार !
प्रदेश के समस्त अनुदेशक साथियों से हाथ जोडकर अपील है कि कोई भी अनुदेशक अपनी नौकरी व मानदेय वृद्धि को लेकर कोई गलत कदम न उठाये । हिम्मत न हारे हम लोगो का सघर्ष जीत मिलने के करीब पहुच चुका है आप सभी बिल्कुल हताश न हो न ही अपने को चोट पहुचाये ।
इलाहाबाद के विकास खण्ड-कौडिहार प्रथम के पू०मा०वि०उठगी के शारीरीक शिक्षा अनुदेशक आयुष तिवारी ने इस नौकरी की रोज रोज के मानसिक प्रताड़ना और योगी सरकार के द्वारा मानदेय न बढ़ाने की हठधर्मिता से उबकर आज अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।मूलतः कानपुर के निवासी माता पिता की इकलौती संतान का पिछले साल ही जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा में शादी हुई थी।
साथी आप सभी संघर्ष के लिए तैयार रहे अब पीछे नही हटने वाला हूँ चाहे नौकरी रहे या न रहे योगी सरकार को जो कर रही है वो अनुदेशको के साथ गलत कर रही है जिसका हिसाब अनुदेशक लेकर रहेगा ।
उत्तर प्रदेश सरकार हिसाब देने के लिए तैयार हो जाओ साथ मे होश मे आ जाओ अपने अनुदेशक का जान लेने नही दुगा अब सरकार की बारी है ----
आपके सघर्षो का साथी
*तेजस्वी शुक्ला*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश*
*मो09670923000*