महराजगंज : विद्या का दीप जलाने का लिया संकल्प, स्कूल चलो अभियान के तहत जगह- जगह निकाली गई जागरूकता रैली
जागरण संवाददाता, धानी, महराजगंज: धानी विकास खंड में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के तहत शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानी बाजार से ब्लाक स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को ब्लाक प्रमुख महबूब आलम राईनी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रैली में प्राथमिक विद्यालय कानापार,धानी,बरगदवा के छात्र छात्रएं ,शिक्षक व जन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धानी कस्बे से निकली रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया। बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे। जिसमें सब पढ़े सब बढ़े, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, शिक्षा से देश सजाएंगे हर बच्चे को पढ़ाएंगे, घर घर विद्या का दीप जलाये जैसे स्लोगन लिखे तख्ती को हाथ मे लिए गगनभेदी नारा लगाते पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुऐ पुन: पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आकर रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी हेमंवत कुमार,खंड विकास अधिकारी विमलेश्वर तिवारी, गोपाल सिंह, विजय शंकर त्रिपाठी, दिनेश मणि,मदन चंद्र ,संतोष कुमार सिंह, उमेश मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार, अखिलेश पांडेय, सुप्रिया सिंह, अजीत कुमार, दीनबंधु, विमलेश कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।जागरण संवाददाता, धानी, महराजगंज: धानी विकास खंड में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के तहत शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानी बाजार से ब्लाक स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को ब्लाक प्रमुख महबूब आलम राईनी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रैली में प्राथमिक विद्यालय कानापार,धानी,बरगदवा के छात्र छात्रएं ,शिक्षक व जन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धानी कस्बे से निकली रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया। बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे। जिसमें सब पढ़े सब बढ़े, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, शिक्षा से देश सजाएंगे हर बच्चे को पढ़ाएंगे, घर घर विद्या का दीप जलाये जैसे स्लोगन लिखे तख्ती को हाथ मे लिए गगनभेदी नारा लगाते पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुऐ पुन: पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आकर रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी हेमंवत कुमार,खंड विकास अधिकारी विमलेश्वर तिवारी, गोपाल सिंह, विजय शंकर त्रिपाठी, दिनेश मणि,मदन चंद्र ,संतोष कुमार सिंह, उमेश मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार, अखिलेश पांडेय, सुप्रिया सिंह, अजीत कुमार, दीनबंधु, विमलेश कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।आनंद नगर में रैली निकालते छात्र व शिक्षक ’ जागरणछात्रों को मिले पुरस्कार तो खिल उठे चेहरे1नौतनवा, महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा निपनिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के तहत परीक्षा में अव्वल स्थान पर आने वाले छात्र एवं छात्रओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अकबर अली ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी राणा प्रताप ने कहा कि अच्छी एवं संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करने के बाद ही व्यक्ति समाज में रहने योग्य बन पाता है। प्रधानाध्यापक गिरिजेश उपाध्याय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनिराम प्रसाद ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मेहनत से पढ़ाई कर विद्यालय का नाम करिए। इस दौरान विपिन कुमार, मधुसूदन आदि लोग उपस्थिति रहे।