बलिया : हर स्कूल पर डीएम, सीडीओ व बीएसए का नम्बर
बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत ने बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की तरफ एक और कदम बढ़ाया है। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था बनाए रखने, शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन, अध्यापकों के शैक्षिक दायित्वों के निर्वहन, दैनिक उपस्थिति आदि सुनिश्चित कराने के लिए सभी एबीएसए व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि विद्यालय पर एक वॉल पेंटिंग कराएं। इसमें बड़े व स्पष्ट अक्षरों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का सीयूजी (सरकारी मोबाइल नम्बर) नंबर अंकित रहेगा। इसका मूल उद्देश्य यही होगा कि अभिभावक या आम जनता परिषदीय विद्यालय की गुणवत्ता व इससे जुड़ी अन्य कोई शिकायत आसानी से उच्च अधिकारियों को बता सकें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का शीघ्र अनुपालन कराते हुए सभी परिषदीय विद्यालयों पर वॉल पेंटिंग करा देने का निर्देश दिया है।