सीतापुर : प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रमोशन सूची में शामिल शिक्षकों की तैनाती को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा, पदोन्नति पर संघ गरम बीएसए नरम
संसू, सीतापुर : प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रमोशन सूची में शामिल शिक्षकों की तैनाती को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। बीएसए अजय कुमार से मिलने गए प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की जोरदार बहस हो गई। हालात बिगड़ते उससे पहले ही बीएसए ने स्थिति संभाली और आश्वस्त किया कि वह 30 अप्रैल तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे देंगे। 1बता दें कि प्राथमिक विद्यालयों में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके 583 शिक्षकों की प्रमोशन सूची तैयार की गई है। इन शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा जूनियर विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी जानी है। जिले में नौ उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं, जबकि 111 विद्यालयों में एकल शिक्षक हैं। इसी तरह 65 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं और 303 एकल विद्यालय हैं। जूनियर शिक्षक संघ की मांग है कि प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात किया जाए, जबकि अधिकांश प्राथमिक विद्यालय बंद होने के कारण उनमे बतौर प्रधानाध्यापक तैनात किया जा सकता है। 1प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग है कि अगर प्राथमिक विद्यालय में तैनात दो सहायक अध्यापकों का प्रमोशन हुआ है तो प्रमोशन से शिक्षक विहीन होने वाले विद्यालय को रिक्त विद्यालयों की सूची तैयार करके तैनाती दी जाए, जिससे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। हालांकि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि हमारी प्राथमिकता बंद व एकल विद्यालय में तैनाती पर है और इसी के तहत प्रमोशन पाए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जिला महामंत्री रवींद्र दीक्षित के अलावा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।’>>प्रमोशन से रिक्त होने वाले विद्यालयों की सूची में रखें नाम1’>>उच्च प्राथमिक विद्यालय में पो¨स्टग पर जूनियर संघ का जोर