बस्ती : मुख्यमंत्री सिद्धार्थनगर में, बस्ती में शिक्षकों से पहले पहुंचे छात्र
हिन्दुस्तान टीम ,बस्ती । बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में दो अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ। नए सत्र में स्कूल सुबह आठ बजे से खुलने थे, लेकिन कुछ स्कूलों में अध्यापक देर से पहुंचे तो छात्रों को बाहर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार करना पड़ा। यह हाल तब है जब पड़ोसी जिले सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत कर रहे हैं।
कप्तानगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ककुवारावत पर सुबह 08.18 पर ताला लटकता मिला। प्राइमरी तेलियाडीह पर सुबह 08.10 पर एक छात्र राजकुमार पहुंचा था, लेकिन स्कूल बंद था। हर्रैया के हरदिया में सुबह 08.45 पर दो छात्र मौजूद मिले। बताया हेडमास्टर साहब एमडीएम के लिए सब्जी खरीदने गए हैं।
सांऊघाट के प्राइमरी रानीपुर में शिक्षक समय से पहुंचे, लेकिन यहां महज दो ही छात्र आए। रामनगर के प्राइमरी करवनिया में हेडमास्टर 08.45 पर पहुंचे। यहां 105 में से 50 छात्र मौजूद मिले। अध्यापकों की लेटलतीफी पर बीएसए सत्येन्द्र कुमार का कहना है कि सभी ब्लॉकों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है