महराजगंज : दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें शिक्षक, रैली के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को किया प्रेरित
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए जिले के सदर व नौतनवां क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल शिक्षकों व बच्चों ने मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों तक पहुंच बच्चों व उनके अभिभावकों को स्कूल में नामांकन काराने के लिए प्रेरित किया। सदर ब्लाक के ग्राम बांसपार बेजौली विद्यालय से निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली में जागरूकता भरे वाक्य लिखकर बच्चे एक साथ निकले तथा बाजार टोला व नटवा होते हुए वापस स्कूल पहुंचे। बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को शिक्षा की महत्ता बताते हुए अविलंब पात्र बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक, जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। खंड विकास अधिकारी सूर्यनरायन मिश्र ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा दिलाना सभी की जिम्मेदारी है। सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। संकुल प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक घर-घर जाकर परिजनों से संपर्क करें तथा नामांकन बढ़ाने पर जोर दें। इस दौरान जयशंकर प्रसाद, सुरेंद्र उपाध्याय, प्रधानाध्यापक सीमा अग्रवाल, शकुंतला गुप्ता, प्रियंका वर्मा, वंदना, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, विजयलक्ष्मी पांडेय, मीरा, हेमलता पांडेय, अर्चना ¨सह, रागिनी, कविता केसरी, दीपमाला, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।
रैली के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को किया प्रेरित:
नौतनवा, महराजगंज: दुर्गापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली दुर्गापुर के कई टोलों का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर में पहुंची, जहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने कहा कि शिक्षित समाज का सपना तभी साकार होगा, जब माता-पिता स्वयं बच्चों को स्कूल भेजने के लिए एक साथ खड़े होंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि अब प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई होगी। अब अभिभावकों के ऊपर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। प्रधानाध्यापक अंगद कुमार पांडेय एवं अधिवक्ता नीरज ने अभिभावकों को शिक्षा के अधिकारों से अवगत कराया। इस दौरान दुर्विजय, श्यामनारायण ¨सह, अर्जुन प्रसाद, गंगाराम, रामसमुझ, लल्लू यादव, अनिल यादव, विशुनदेव चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।