लखनऊ : प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का बहुत बुरा हाल, अभिभावक लुट रहे हैं और सरकार सिर्फ दावा कर से काम चला रही - सपा
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने कहा है कि प्रदेश में बेसिक से लेकर माध्यमिक तक शिक्षा व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। अभिभावक लुट रहे हैं और सरकार सिर्फ दावा कर के काम चला रही है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार की मनमानी से शिक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ोतरी के साथ किताबें, कापी, जूते-मोजे और ड्रेस तक बेचना शुरू कर दिया है। स्कूल प्रबंधकों ने जब लूट खसोट शुरू कर दी तब राज्य सरकार को होश आया और अध्यादेश लाने का औपचारिक फरमान जारी कर दिया। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने की व्यवस्था का प्रबंधक जैसे मजाक उड़ा रहे हैं वैसा ही फीस में मनमानी वृद्धि पर रोक लगाने का हाल होगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी लापरवाही से स्कूल खुलने पर बच्चों को समय किताबें नहीं मिल पाएंगी। जाड़ा बीतने के बाद दोयम दर्जे के स्वेटर बांटे गए। बस्ते, जूते-मोजे घटिया बांट दिए गए। भाजपा सरकार ने हर वह काम कर रही है जिससे नौजवानों में बेरोजगारी बढ़े और उनमें कुंठा पनपे। अभी परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर कई लाख छात्र-छात्राओं को घर बैठा दिया गया। उनकी पढ़ाई पूरी नहीं होगी। पढ़ाई की पूरी व्यवस्था नहीं है, कोर्स पूरे नहीं हुए। रोजगार नहीं है। असंवेदनशीलता के चलते शिक्षा माफिया अपना एकाधिकार चला रहे हैं।