बुलन्दशहर : निजी स्कूलों के खिलाफ उतरी एबीवीपी, एनसीईआरटी की किताब न लगाने, फीस वृद्धि न रुकना आदि आरोप
बुलंदशहर: एनसीईआरटी की किताब न लगाने, फीस वृद्धि न रुकना आदि आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को दिया। ज्ञापन में जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र ¨सह ने बताया कि तमाम आदेशों के बाद भी जिले के कई स्कूल मनमानी कर रहे हैं। फीस वृद्धि प्रत्येक निजी स्कूल में हो रही है और एनसीईआरटी की किताबें भी लागू नहीं की जा रही हैं। इतना ही नहीं, कई स्कूल 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश भी नहीं दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम नहीं लगी तो एबीवीपी आंदोलन करेगा। वेद चौधरी, मनीष कपासिया, सौरभ, मोहित, धर्मेंद्र, जितेंद्र, आर्यन, पप्पन, भूपेंद्र, आलोक आदि मौजूद रहे।