कौशाम्बी : दो एबीएसए पर बीएसए हो गए मेहरबान, पर्याप्त स्टाफ फिर भी एक एबीएसए को दो ब्लाक का चार्ज नगर शिक्षा अधिकारी नहीं आतीं कार्यालय वेतन जारी
जासं, कौशांबी 1जिले में आठ बीआरसी हैं। जबकि यहां पर नौ खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती है। इसके बावजूद मूरतगंज के एबीएसए को चायल का भी प्रभार दे रखा है। वहीं नगर शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात एबीएसए दफ्तर नहीं आतीं, फिर भी उनका वेतन जारी हो रहा है।1बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की तैनाती का तो गड़बड़झाला था ही अब एबीएसए की तैनाती को लेकर भी विभाग की गतिविधियां संदिग्ध हो गई है। जिले के आठ बीआरसी क्षेत्र में तैनाती के लिए नौ एबीएसए पोस्ट हैं। इसके बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से एक एबीएसए रमेश पटेल को को मूरतगंज के अलावा चायल का भी प्रभार दे दिया है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों में रोष है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन दिनों क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालयों की जांच व मान्यता का काम हो रहा है। ऐसे में बीएसए केवल उन अधिकारियों की तैनाती करना चाह रहे हैं जो उनके इशारे पर काम करें। कुछ दिनों पहले विभागीय बैठक में भी इस मुद्दे का उठाया गया था। जिसपर बीएसए की ओर से कर्मचारियों को फटकार कर शांत करा दिया गया। अब मामला प्रभारी मंत्री के पास तक पहुंच गया है। 1बरौला निवासी राजू सिंह ने प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक जनप्रतिनिधि की शिकायत पर चायल एबीएसए को हटा दिया गया था। जिसपर मूरतगंज के एबीएसए रमेश पटेल को चायल का प्रभार दिया गया। उन्होंने बताया कि दो दिनों पहले चायल एबीएसए का प्रभार नीरज श्रीवास्तव को दे दिया गया है। 1नगर शिक्षा अधिकारी के पद पर एबीएसए पूनम मिश्र को तैनात किया गया है। दो माह से वह मुख्यालय नहीं आ रही है। इसके बावजूद उनका वेतन जारी हो रहा है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूनम मिश्र कुछ दिनों से नहीं आ रही है। एक जन प्रतिनिधि ने उनकी शिकायत की थी। उसके बाद से वह कार्यालय में कम समय देते हुए फिल्ड में अधिक रहती हैं।जासं, कौशांबी 1जिले में आठ बीआरसी हैं। जबकि यहां पर नौ खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती है। इसके बावजूद मूरतगंज के एबीएसए को चायल का भी प्रभार दे रखा है। वहीं नगर शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात एबीएसए दफ्तर नहीं आतीं, फिर भी उनका वेतन जारी हो रहा है।1बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की तैनाती का तो गड़बड़झाला था ही अब एबीएसए की तैनाती को लेकर भी विभाग की गतिविधियां संदिग्ध हो गई है। जिले के आठ बीआरसी क्षेत्र में तैनाती के लिए नौ एबीएसए पोस्ट हैं। इसके बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से एक एबीएसए रमेश पटेल को को मूरतगंज के अलावा चायल का भी प्रभार दे दिया है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों में रोष है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन दिनों क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालयों की जांच व मान्यता का काम हो रहा है। ऐसे में बीएसए केवल उन अधिकारियों की तैनाती करना चाह रहे हैं जो उनके इशारे पर काम करें। कुछ दिनों पहले विभागीय बैठक में भी इस मुद्दे का उठाया गया था। जिसपर बीएसए की ओर से कर्मचारियों को फटकार कर शांत करा दिया गया। अब मामला प्रभारी मंत्री के पास तक पहुंच गया है। 1बरौला निवासी राजू सिंह ने प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक जनप्रतिनिधि की शिकायत पर चायल एबीएसए को हटा दिया गया था। जिसपर मूरतगंज के एबीएसए रमेश पटेल को चायल का प्रभार दिया गया। उन्होंने बताया कि दो दिनों पहले चायल एबीएसए का प्रभार नीरज श्रीवास्तव को दे दिया गया है। 1नगर शिक्षा अधिकारी के पद पर एबीएसए पूनम मिश्र को तैनात किया गया है। दो माह से वह मुख्यालय नहीं आ रही है। इसके बावजूद उनका वेतन जारी हो रहा है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूनम मिश्र कुछ दिनों से नहीं आ रही है। एक जन प्रतिनिधि ने उनकी शिकायत की थी। उसके बाद से वह कार्यालय में कम समय देते हुए फिल्ड में अधिक रहती हैं।बीआरसी क्षेत्र हैं पूरे जिलेभर मेंखंड शिक्षा अधिकारी किए गए तैनातमाह से नगर शिक्षा अधिकारी गायब