खतरे में नौनिहाल, प्राइमरी स्कूल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन
गांव पिपरिया में हाइटेंशन लाइन गांव के प्राइमरी स्कूल के ऊपर से गुजर रही है।...
संस, बिसौली : बिजली विभाग की लापरवाही तो देखिए। गांव पिपरिया में एक हाइटेंशन लाइन गांव के प्राइमरी स्कूल के ऊपर से तो दूसरी खेतों के ऊपर से गुजर रही है। खेतों से गुजर रही लाइन ने पिछले पांच सालों में सौ बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जल चुकी है। लापरवाही में एक युवती की जान तक चली गई थी। बरसात के दिनों में गांवों के कई घरों में करंट आ जाता है। बिजली विभाग के उदासीन रवैये के खिलाफ गांव वालों में रोष है।
गांव में प्राइमरी स्कूल के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। मासूमों की जान खतरे में है। इसके साथ ही गांव में अन्य घरों के ऊपर से भी यही लाइन गुजर रही है। यही हाल खेतों का है। गांव के किसानों के खेतों के ऊपर से दूसरी हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। इतना ही नहीं समीप के गांव अजीतपुर की एक युवती भी हाइटेंशन लाइन की चपेट मे आने से मर गई थी। जिला मुख्यालय से पिपरिया गांव की दूरी है 60 किमी