कुशीनगर : मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षा जरूरी: रामानंद
कुशीनगर: उपनगर स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय के नए सत्र का आगाज समारोह पूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामानंद बौद्ध, विशिष्ट अतिथि एसडीएम त्रिभुवन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने स्कूल चलो अभियान और जेई/एईएस की रोकथाम के लिए निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में शामिल परिषदीय विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भ्रमण कर अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विधायक बौद्ध ने कहा कि शिक्षा के बगैर मुकाम नहीं मिल सकता। अपने पाल्यों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। यही बच्चे सफलता का परचम लहरा कर माता-पिता के अलावा प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। रैली में शामिल शिक्षक व बच्चे कस्बा के बलुआ चौराहा, शहीद गेट तिराहे से होते हुए उपनगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, नगर लेखपाल योगेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, हियुवा जिला महामंत्री फूलबदन कुशवाहा, सभासद हर्ष सूरी, अंकुर चौबे, धीरज आदि मौजूद रहे।