प्रतापगढ़ : सीएम को खाना खिलाने वाली बालिकाएं स्कूलों में छाई
गड्ढों को निर्माण का इंतजार
दयाराम के आसपास के घरों के सामने शौचालय के गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। उनमें निर्माण कब होगा, पता नहीं। अब भी गांव के कई परिवार खुले में शौच जाते हैं और नहाने को महिलाएं टटरी में पुरानी साड़ी लपेटकर काम चलाती हैं।
जासं, प्रतापगढ़ 1कंधई मधुपुर में दयाराम सरोज के घर सीएम को खाना परोसने वाली बालिकाएं अपने स्कूलों में चर्चा में हैं। उनकी सहेलियां व शिक्षक आदि उनसे यह पूछते रहे कि मुख्यमंत्री ने सबसे अधिक किस खाने को पसंद किया। 1सीएम से बात करके व उनको भोजन कराकर खुश सरोज परिवार की महिमा, दीपशिखा, आस्था, शैवाल, भावना का कहना है कि जब वह अपने स्कूल गई तो वहां सहेलियों में कौतूहल था। सबने घेर लिया और पूछने लगीं कि सीएम ने उनसे क्या-क्या बात की। लड़कियों ने बताया कि सीएम ने कहा कि पढ़ाई मे बंद करना। शिक्षा के बिना कुछ नहीं मिलता।1भोजन नहीं, प्रसाद है: दयाराम के पुत्र सर्वेश सरोज व परिवार के शैलेश, प्रमोद, मुकेश को अब तक योगी कि वह बात याद है। योगी ने भोजन की थाली देख कहा था कि बच्चों यह भोजन नहीं प्रसाद है। इससे सीएम की जगह वह संत रूप का अहसास करा गए। 1पार्वती चाची खेत में : सीएम के आने व उनके जाने तक व्यस्त रहीं दयाराम की पत्नी पार्वती अब घर गुहस्थी व खेत के काम पूरे कर रही हैं। शुक्रवार को जागरण टीम ने उनको पालक, धनिया के खेत में निराई करते देखा। टीम को देख वह आई और चर्चा में कहने लगीं कि हम सब धन्य हो गए कि इतने बड़े संत हमारे दरवाजे पर आए। यह बात जरूर रही कि हम लोग भीड़ के चलते उनसे बात नहीं कर पाए। 1आज सदर विधायक दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी 1जासं, प्रतापगढ़ : सदर विधायक संगमलाल गुप्ता भी ग्राम स्वराज अभियान के तहत संडवा चंद्रिका गांव में चौपाल लगाएंगे। उनके मीडिया प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि विधायक की चौपाल ग्राम प्रधान संगीता पांडेय की अध्यक्षता में होगी। जो शाम पांच बजे आरंभ होगी। चौपाल के बाद विधायक यहीं पर रात्रि प्रवास भी करेंगे।जासं, प्रतापगढ़ 1कंधई मधुपुर में दयाराम सरोज के घर सीएम को खाना परोसने वाली बालिकाएं अपने स्कूलों में चर्चा में हैं। उनकी सहेलियां व शिक्षक आदि उनसे यह पूछते रहे कि मुख्यमंत्री ने सबसे अधिक किस खाने को पसंद किया। 1सीएम से बात करके व उनको भोजन कराकर खुश सरोज परिवार की महिमा, दीपशिखा, आस्था, शैवाल, भावना का कहना है कि जब वह अपने स्कूल गई तो वहां सहेलियों में कौतूहल था। सबने घेर लिया और पूछने लगीं कि सीएम ने उनसे क्या-क्या बात की। लड़कियों ने बताया कि सीएम ने कहा कि पढ़ाई मे बंद करना। शिक्षा के बिना कुछ नहीं मिलता।1भोजन नहीं, प्रसाद है: दयाराम के पुत्र सर्वेश सरोज व परिवार के शैलेश, प्रमोद, मुकेश को अब तक योगी कि वह बात याद है। योगी ने भोजन की थाली देख कहा था कि बच्चों यह भोजन नहीं प्रसाद है। इससे सीएम की जगह वह संत रूप का अहसास करा गए। 1पार्वती चाची खेत में : सीएम के आने व उनके जाने तक व्यस्त रहीं दयाराम की पत्नी पार्वती अब घर गुहस्थी व खेत के काम पूरे कर रही हैं। शुक्रवार को जागरण टीम ने उनको पालक, धनिया के खेत में निराई करते देखा। टीम को देख वह आई और चर्चा में कहने लगीं कि हम सब धन्य हो गए कि इतने बड़े संत हमारे दरवाजे पर आए। यह बात जरूर रही कि हम लोग भीड़ के चलते उनसे बात नहीं कर पाए। 1आज सदर विधायक दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी 1जासं, प्रतापगढ़ : सदर विधायक संगमलाल गुप्ता भी ग्राम स्वराज अभियान के तहत संडवा चंद्रिका गांव में चौपाल लगाएंगे। उनके मीडिया प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि विधायक की चौपाल ग्राम प्रधान संगीता पांडेय की अध्यक्षता में होगी। जो शाम पांच बजे आरंभ होगी। चौपाल के बाद विधायक यहीं पर रात्रि प्रवास भी करेंगे।गांव के स्कूल में शुक्रवार को क्रिकेट खेलते बच्चे।कंधई मधुपुर गांव में इस तरह के जुगाड़ करके स्नान करती हैं महिलाएं।