औरैया : अजीतमल बीआरसी बन गया वाहन स्टैंड, ब्लाक संसाधन केंद्र का हाल बेहाल
संवाद सहयोगी, अजीतमल (औरैया): ब्लाक संसाधन केंद्र का हाल बेहाल है। कार्यालय को वाहन स्टैंड बना दिया गया है। वहीं दीवारों पर लिखे साइन बोर्ड से पुराने नाम अभी तक नहीं बदले गए हैं। इतना ही नहीं ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के अलावा लिपिकीय वर्ग कर्मचारी व खंड शिक्षा अधिकारी भी नदारद रहते हैं। यहां आने वाले लोग जब साइन बोर्ड पर लिखे नंबरों को मिलाते हैं तो उनकी बात नहीं हो पाती है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
अजीतमल ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता तैनात है। वरिष्ठ सह समन्वयक व सह समन्वयक के कार्यकाल बीती फरवरी माह में समाप्त हो चुका है। लेकिन बीआरसी की दीवारों पर साइन बोर्डों का लिखे इन कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर अभी तक नहीं बदले गए हैं। इससे बीआरसी पर आने वाले लोग जानकारी लेने के लिए जब इन नंबरों पर काल करते हैं तो रांग नंबर बता दिया जाता है। वहीं कार्यालय में तैनात लिपिक अवकाश पर चल रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता पर कई बीईओ का चार्ज है। इससे वह भी बाबरपुर स्थित बीआरसी पर बहुत ही आते हैं। अधिकारियों के नदारद रहने से बीआरसी कार्यालय में लोग मनमाने तरीके से अपने वाहन खड़े कर कार्यालय को वाहन स्टैंड बनाए हुए हैं। जब खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच आफ जाता रहा।