लखनऊ : चक्का जाम को कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने दिया समर्थन, बैठक कर मुख्यमंत्री से मांगों को पूरा करने की अपील की
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की अतिआवश्यक बैठक सेतु निगम के सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्र ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा रोडवेज के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने के कारण नौ अप्रैल से होने वाली हड़ताल के संबंध में था। अध्यक्ष वी पी मिश्र और संयोजक सतीश पाण्डे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की मांगों पर परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके सार्थक निर्णय घोषित करें। जिससे चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। निगम के कर्मचारी को सातवें वेतन आयोग का लाभ अभी तक नहीं मिला है। महंगाई भत्ते की किश्तों का भुगतान तथा संविदा कर्मचारियों का विनियमितीकरण उनके पारिश्रमिक में समुचित वृद्धि आदि महत्वपूर्ण मांगे लम्बित पड़ी है। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा, स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि मिश्रा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दूबे , निगम महासंघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद महामंत्री गिरीश मिश्र, सुशील बच्चा, डॉ पी के सिंह आदि मौजूद रहे।