लखनऊ : यूपिका, हथकरघा निगम को मिले स्कूल यूनीफॉर्म सप्लाई का काम
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि वह चाहते हैं कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की ओर से दी जाने वाली यूनीफॉर्म की आपूर्ति का काम यूपिका (यूपी स्टेट इंडस्टियल कोआपरेटिव एसोसिएशन) और उप्र हथकरघा निगम को सौंपा जाए। इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे। 1पचौरी ने कहा कि स्कूल यूनीफॉर्म की सप्लाई का काम यूपिका और हथकरघा निगम को मिलने पर दोनों संस्थाओं का उत्पादन बढ़ेगा। उत्पादन बढ़ेगा तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि दोनों संस्थाओं की बोर्ड बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। उच्चाधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोनों संस्थाएं यूनीफॉर्म सप्लाई की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं। गौरतलब है कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में परिषदीय स्कूलों में 1.54 करोड़ छात्र नामांकित थे। 1वस्त्रोद्योग मंत्री ने कहा कि अब तक कर्मचारी यूनियनबाजी का शिकार रहीं यह दोनों संस्थाएं योगी सरकार की सकारात्मक पहल और कोशिशों की वजह से पहली बार वित्तीय वर्ष 2017-18 में लाभ कमाने में कामयाब रहीं। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में यूपिका ने 104 करोड़ रुपये का कारोबार किया और उसे 3.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। वहीं हथकरघा निगम ने 110 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया और 1.97 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। पहली बार लाभ कमाने पर उन्होंने दोनों संस्थाओं के चार अधिकारियों और पांच कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि उनकी यह कोशिश होगी कि यूपिका के कर्मचारियों को वह इस साल पांचवें वेतनमान दिला दें। 1पचौरी ने यह भी कहा कि किराये के भवनों में संचालित यूपिका और हथकरघा निगम के उन शोरूम को बंद कराया जाएगा जो घाटे में चल रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने इंदौर, जयपुर, जबलपुर और मुंबई में संचालित यूपिका के घाटे वाले शोरूम को बंद करने का संकेत दिया। वहीं हथकरघा निगम के 10 शोरूम को बंद करने का निर्णय हो चुका है।’पहली बार लाभ कमाने पर किया दोनों संस्थाओं के कार्मिकों को सम्मानित1’कहा, बंद किये जाएंगे किराए के भवनों में चल रहे घाटे वाले शोरूम