कानपुर : सर, ऐसा बैग दिलवाओ जो खराब न हो, योगी सरकार में पिछले वर्ष मिले स्कूल बैग हुए पुराने, इस सत्र में कक्षा एक, छह व नवप्रवेशित को ही मिलेंगे
जागरण संवाददाता,कानपुर: बेसिक शिक्षा विभाग का नया सत्र दो अप्रैल से शुरू हो चुका है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने रोजाना पढ़ने आने लगे हैं। किंतु बेहद अफसोस की बात है कि अभी तक उन्हें नया स्कूल बैग नहीं मिला है। जो बैग पिछले साल दिया गया था, वह पुराना और खस्ताहाल हो चुका है। बच्चे स्कूल में कहने लगे हैं- मास्टर जी, ऐसा बैग दिलवा दो, जो जल्दी खराब न हो। चूंकि विभाग ने एक बार फिर से बच्चों को स्कूल बैग देने की तैयारी कर ली है। पर इस सत्र में नियम बदले गए हैं। 1 स्कूल बैग कक्षा एक, कक्षा छह व नवप्रवेशित बच्चों को ही दिया जाएगा। ऐसे में जनपद के अंदर हजार से ज्यादा बच्चों को चिन्हित कर शासन को सूची भेज दी गई है। बच्चों को समय से बैग मिलेंगे या नहीं, उनकी गुणवत्ता अच्छी होगी या नहीं। यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन बीएसए जय सिंह ने साफ कहा स्कूल बैग वितरण में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 1छोटे से लेकर बड़े साइज तक के बैग: कक्षा एक व दो के लिए स्माल साइज, कक्षा तीन, चार व पांच के लिए मीडियम साइज और छठवीं से लेकर आठवीं तक के बच्चों को बड़े साइज के बैग देने की तैयारी है।जागरण संवाददाता,कानपुर: बेसिक शिक्षा विभाग का नया सत्र दो अप्रैल से शुरू हो चुका है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने रोजाना पढ़ने आने लगे हैं। किंतु बेहद अफसोस की बात है कि अभी तक उन्हें नया स्कूल बैग नहीं मिला है। जो बैग पिछले साल दिया गया था, वह पुराना और खस्ताहाल हो चुका है। बच्चे स्कूल में कहने लगे हैं- मास्टर जी, ऐसा बैग दिलवा दो, जो जल्दी खराब न हो। चूंकि विभाग ने एक बार फिर से बच्चों को स्कूल बैग देने की तैयारी कर ली है। पर इस सत्र में नियम बदले गए हैं। 1 स्कूल बैग कक्षा एक, कक्षा छह व नवप्रवेशित बच्चों को ही दिया जाएगा। ऐसे में जनपद के अंदर हजार से ज्यादा बच्चों को चिन्हित कर शासन को सूची भेज दी गई है। बच्चों को समय से बैग मिलेंगे या नहीं, उनकी गुणवत्ता अच्छी होगी या नहीं। यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन बीएसए जय सिंह ने साफ कहा स्कूल बैग वितरण में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 1छोटे से लेकर बड़े साइज तक के बैग: कक्षा एक व दो के लिए स्माल साइज, कक्षा तीन, चार व पांच के लिए मीडियम साइज और छठवीं से लेकर आठवीं तक के बच्चों को बड़े साइज के बैग देने की तैयारी है।हजार से ज्यादा है कक्षा एक व दो में बच्चों की कुल संख्याकक्षा छह, सात व आठ में बच्चों की कुल संख्या1कब तक बैग देने थे: 10 सितंबर 2017 तक1कब बैग दिए गए: 18 सितंबर तक 2017 तक1सत्र 2018-19 में बैग देने हैं : 27 अप्रैल तक45 हजार 21 बच्चों को सत्र 2017-18 में मिले बैग613 बच्चों को सत्र 2018-19 में मिलने हैं बैगपरमट प्राथमिक विद्यालय में पुराने बस्तों के साथ बच्चे ’ जागरणकक्षा तीन, चार व पांच में बच्चों की कुल संख्या 1हजार ।