फर्रुखाबाद : एक कमरे में चलता मिला मान्यता प्राप्त स्कूल
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विद्यालयों को मान्यता दिए जाने में नियमों से किस तरह खिलवाड़ होता है। यह अमान्य स्कूलों के खिलाफ मुहिम में उजागर हो रहा। कमालगंज ब्लाक में एक कमरे के विद्यालय को ही स्थायी मान्यता मिल गई थी। अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की जानमाल की सुरक्षा की खातिर स्कूल का संचालन तत्काल बंद करने का आदेश प्रबंधक को दिया है।
कमालगंज ब्लाक में रघुवर शिक्षा संस्थान बंदरखेड़ा को 2005-06 से प्राथमिक स्तर की स्थायी मान्यता मिली। विद्यालय में एक कमरा बना है। कमरे की दीवारों में प्लास्टर भी नहीं है। कई कक्षाओं के बच्चे पेड़ के नीचे बैठते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी को भी निरीक्षण में अमानक तरीके से विद्यालय संचालन मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने प्रबंधक को जारी पत्र में कहा कि विद्यालय में बाउंड्रीवाल व शौचालय नहीं है। भवन के नाम पर एक ही कमरा है। छात्रों को पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाया जाता है। इसलिए विद्यालय संचालन तत्काल बंद कर दिया जाए। मान्यता शर्तों को पूर्ण करने के बाद ही विद्यालय चलाया जाए। अन्यथा एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।