बिजनौर : शिक्षा से वंचित बच्चों के नामांकन को जगाई अलख
बिजनौर : शिक्षा से वंचित बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को नगर में जागरुकता रैली के माध्यम से अलख जगाई गई। रैली में हजारों छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती तथा नारे लगाते चल रहे थे। छात्र-छात्राओं ने नारों व स्लोगन के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित किया कि वह अपने बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराकर उन्हें शिक्षित बनाएं।
स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार सुबह नौ बजे कलक्ट्रेट परिसर से जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अटल कुमार राय, सीडीओ डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, डीआइओएस राजेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी सूरज कुमार, बीएसए महेश चंद्र आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान लिखी पट्टी को गुब्बारों से उड़ाया गया। रैली कल्क्ट्रेट से प्रारंभ होकर रोडवेज चौक, पोस्ट आफिस चौक, नगर पालिका चौक होते हुए लुईस ली पार्कर जूनियर हाईसकूल में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में सबसे आगे फूलों व गुब्बारों से सजा हुआ स्कूल चलो अभियान का रथ रहा। रथ के पीछे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन व सरस्वती विद्या मंदिर बिजनौर का बैंड चल रहा था। रैली में परिषदीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के करीब 1200 छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने प्रतिभाग किया। रैली सफल बनाने में डीसी विजयपाल ¨सह, मित्रलाल ¨सह, राशु कुमार, देवेन्द्र कुमार, सलीम अख्तर बेग, लियाकत अली, नगर शिक्षा अधिकारी विश्वजीत ¨सह राठी, कंप्यूटर आपरेटर मनोज कुमार, कामेश पाल, मुकुल मित्तल, नितिन मोहन, मदनलाल, शिक्षक अमित पाठक, प्रशांत कुमार, राजेन्द्र ¨सह, आसिफ मसूद आदि उपस्थित रहे।