महराजगंज : एक अप्रैल से नई पेंशन लागू होने की तिथि के विरोध में अटेवा-पेंशन बचाओं मंच के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर बीआरसी सदर से सक्सेना चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
महराजगंज: एक अप्रैल से नई पेंशन लागू होने की तिथि के विरोध में अटेवा-पेंशन बचाओं मंच के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर बीआरसी सदर से सक्सेना चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार जायवाल ने कहा कि एक अप्रैल 2005 से उत्तर प्रदेश के सभी नौकरियों में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई है। जिससे प्रदेश के 13 लाख शिक्षक एवं कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं । इसके विरोध में काली पट्टीबांधकर मशाल जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो 30 अप्रैल को वृहद आंदोलन किया जाएगा। जिला महामंत्री टीपी शाही ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री संजय मिश्र, बलराम निगम, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष श्रीभागवत ¨सह, लेखपाल संघ के ब्लाक अध्यक्ष लोकपति, उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के डा. नवीन श्रीवास्तव एवं देवेंद्र पांडेय, नंद किशोर, मुकेश, प्रमोद पटेल, गोपाल पटेल आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।