महराजगंज : सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे डायट के प्रशिक्षु
महराजगंज: डायट के बीटीसी प्रशिक्षु सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर डायट द्वारा प्रशिक्षुओं को जागरूक किए जाने के लिए सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी दी जाएगी। पहल के क्रम में अब डायट पर प्रशिक्षण लेने आने वाले प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के माध्यम से न सिर्फ प्रशिक्षुओं के ज्ञान का स्तर बढ़ेगा बल्कि दुर्घटनाओं को कम किए जाने में भी मदद मिलेगी।
प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित विषय पर 23 से 30 अप्रैल के बीच में निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगिता के माध्यम से उनके ज्ञान के स्तर का पता लगाने का भी प्रयास होगा।
--------
प्रशिक्षुओं को मिलेगा लाभ: प्रभारी प्राचार्य
डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि परिषद के निदेशक का पत्र मिला है। आयोजन से प्रशिक्षुओं को लाभ मिलेगा। निर्धारित समयसीमा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।