प्रतापगढ़ : बच्चों की हाजिर जवाबी पर दी शाबाशी, धक्कामुक्की से प्रभारी मंत्री बिफरीं
दिनेश सिंह, प्रतापगढ़1विकास भवन परिसर में लगे स्टाल पर खड़े प्राइमरी स्कूल के बच्चों की हाजिरी जवाबी से खुश मुख्यमंत्री ने उन्हें शाबाशी दी। एक बच्ची ने परिचय के दौरान जब यह कहा कि महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है। सूबे की बेसिक शिक्षा मंत्री महिला है और वह भी बेसिक शिक्षा मंत्री बनना चाहती है, यह सुनते ही मुख्यमंत्री हंस पड़े।1विकास भवन परिसर में दाहिनी तरफ लगे स्टाल पर प्राइमरी स्कूल के बच्चे अपने मॉडल के साथ खड़े थे। सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय कापा मधुपुर के बच्चे खड़े थे। कक्षा सात की साक्षी पांडेय के मॉडल को देखने के बाद मुख्यमंत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौवार के बच्चों के पास पहुंचे और कक्षा आठ के संजीत सरोज से एक दो सवाल किया। मुख्यमंत्री के पूछने पर संजीत ने बताया कि एक व्यक्ति को एक दिन में एक सुई की नोंक के बराबर और पूरे जीवनकाल में एक चम्मच आयोडीन की जरूरत होती है। पूमावि अमसौना जैतीपुर की प्रिया सरोज ने सौरमंडल के बारे में बताया।1माडल प्राइमरी स्कूल पिपरी खालसा की छात्र आर्या मिश्र, निधि मिश्र, छात्र आदेशमणि मिश्र, शिवांश मिश्र, मोहम्मद ताबिश, आतिफ से मुख्यमंत्री ने उनका नाम पूछा। आर्या से परिवार का परिचय पूछा तो उसने एक झटके में अंग्रेजी में माता-पिता, पता, डीएम, एसपी, बीएसए, सूबे के मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रपति का नाम बता डाला। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरुआन की छात्र नैन्सी यादव ने आइ सपोर्ट गर्ल एजुकेशन का स्टीकर दिखाते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि सर इसे आपको लगा दूं। सीएम के हां करते हुए नैन्सी ने कुर्ते में स्टीकर लगा दिया। फिर कहने लगी कि आज महिलाएं पुरुषों से कहीं भी पीछे नहीं हैं। अंतरिक्ष यात्री, खिलाड़ी, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री महिला ही हैं। 1प्यास से तड़पे बच्चे1स्कूलों के बच्चों को स्टाल पर सुबह 10 बजे से ही बुला लिया गया था, लेकिन उनके खाने पीने का कोई इंतजाम नहीं था। लगातार पांच घंटे तक खड़े रहे बच्चे भूख प्यास से व्याकुल दिखे। उनके साथ आए शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान थीं।1सादगी का हर कोई दिखा कायल1जिले में पहली बार आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सादगी का हर कोई कायल दिखा। काफिले में शामिल जनप्रतिनिधि जहां फारच्यूनर, टवेरा पर सवार थे, वहीं मुख्यमंत्री चार साल पुरानी सफारी पर सवार थे। उनकी सफारी पर न लालबत्ती लगी थी और न हूटर।संसू, प्रतापगढ़ 1मुख्य गेट पर महिला सिपाही द्वारा की गई धक्कामुक्की से नाराज प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह डाकबंगले से लौट गईं। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने डीएम, एसपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में डीएम, एसपी के मनाने पर प्रभारी मंत्री लौट आईं। 1 उधर, विकास भवन में सुरक्षा कर्मियों द्वारा कैबिनेट मंत्री व विधायकों से धक्कामुक्की किए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सुरक्षाकर्मी सामने से हट गए। विकास भवन में कानून व्यवस्था व विकास योजनाओं की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और सदर, रानीगंज, विश्वनाथगंज विधायक भी मुख्य गेट से अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद मुख्यगेट बंद कर दिया गया। थोड़ी देर बाद प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह पहुंची तो उन्हें मुख्य गेट पर रोक दिया गया। एक महिला सिपाही ने उनसे धक्कामुक्की की। इससे नाराज होकर प्रभारी मंत्री डाकबंगले से चली गईं। यह देख भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और डीएम, एसपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख अफसरों की सांस फूलने लगी। फौरन डीएम, एसपी बाहर आए और प्रभारी मंत्री को मनाने के लिए चल पड़े। किसी तरह मनाकर प्रभारी मंत्री को लेकर डाकबंगले आए। तब कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।1उधर, दोपहर जब मुख्यमंत्री विकास भवन पहुंचे तो सीढ़ी से होकर अफसरों के साथ दूसरे तल पर चले गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट को बंद कर दिया। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह, रानीगंज विधायक धीरज ओझा, सदर विधायक संगम लाल गुप्ता, विश्वनाथगंज विधायक आरके वर्मा पहुंचे तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। जनप्रतिनिधियों ने चैनल गेट से अंदर जाने का प्रयास किया तो उनसे धक्कामुक्की की गई। इससे नाराज कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। हंगामे की जानकारी होने पर अफसर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों को सभागार में ले गए। इसके बाद भी काफी देर तक विकास भवन में गहमागहमी रही।1ये भी रहे मौजूद : मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह, विधायक संगमलाल गुप्ता, धीरज ओझा, आरके वर्मा और जिला व मंडल स्तरीय अधिकारी भी थे।विकास भवन में लगे कैम्प में बच्चों से जानकारी लेते सीएम योगी आदित्यनाथ ’ जागरणविकास भवन के बाहर लगे स्टाल का जायजा लेते सीएम योगी आदित्यनाथ ’ जागरण.गुड़ क्यों रखा है 1आइसीडीएस के स्टाल पर गुड़ देख मुख्यमंत्री कार्यकर्ता बबिता सिंह पूछ पड़े कि गुड़ क्यों रखा है। इस पर बबिता ने जवाब दिया कि गुड़ और चना गर्भवती महिलाओं को देना चाहिए। इसी की जागरूकता के लिए गुड़ चना रखा गया है।1आंवला को एमडीएम से जोड़ें1आंवला उत्पाद के काउंटर पर मुख्यमंत्री पहुंचे और कैंडी व बर्फी चखा। उद्यमी चंद्रप्रकाश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर आंवला उत्पाद को मिड डे मील से जोड़ दिया जाए तो बच्चों की सेहत पर असर पड़ेगा और इससे रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी।1चौपाई का लगाया शिलापट्ट1विकास भवन के पार्क में दोनों ओर चौपाई लिखे शिलापट्ट लगाए गए थे। एक शिलापट्ट पर लिखा था-गुरू गो¨वद दोऊ खड़े काके लागो पाय . । दूसरे पर -जो रहीम उत्तम प्रकृति का करि सकत ..।1बजे शाम को जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे सीएमदिन से तहसील व कोतवाली में मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर चल रही थी तैयारी