बदायूं : विद्यालय गोद लेकर शिक्षा की अलख जगाएंगे रिटायर्ड शिक्षक
जागरण संवाददाता, बदायूं : विगत रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से रिटायर्ड शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें इसी वर्ष रिटायर्ड हुए 22 शिक्षकों को डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने सम्मानित किया था, इस दौरान रिटायर्ड शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अन्य जिलों की तुलना में अभी भी कई मायनों में यह जिला शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में पिछड़ा है। इसके लिए सबकों एकजुट हों इस स्तर में सुधार को प्रयास करने चाहिए। उन्होने कहा कि शिक्षक कार्य से तो रिटायर्ड हो सकते हैं लेकिन कर्तव्यों से नहीं इसलिए रिटायर्ड शिक्षकों को अपने क्षेत्र के एक-एक विद्यालय को गोद लेकर वहां की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। डीएम के विचारों से प्रभावित होकर रिटायर्ड शिक्षकों ने इस पहल का हिस्सा बनने के लिए हांमी भर दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि डीएम की अपील के बाद समस्त 22 शिक्षकों ने जनहित के लिए यह कार्य करने के लिए विद्यालय को गोद लेने के लिए हांमी भर दी है। सोमवार को 8 शिक्षकों ने अपने क्षेत्र के विद्यालय को गोद भी ले लिया है। यह शिक्षक निश्शुल्क कॉलेज में छात्रों को पढ़ाएंगे। वहीं अतिरिक्त गतिविधियों में छात्र अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए छात्रों को प्रशिक्षण भी देंगे।