औरैया : मई में पूर्ण होगी प्रमोशन की प्रक्रिया, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
जागरण संवाददाता, औरैया : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग लंबित चयन वेतनमान का निर्धारण आदि समस्याओं के निराकरण की की। 1यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा एसपी यादव को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षकों की प्रमोशन काउंसिलिंग के लिए तिथि घोषित नहीं की गई है। जबकि अन्य जनपदों में इसकी तिथि घोषित हो चुकी है। इससे शिक्षक परेशान हैं। उन्होंने तिथि घोषित करने की की। इसके साथ ही इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग, लंबित चयन वेतनमान का निर्धारण, विद्यालयों का समय परिवर्तन सहित शेष बचे बीटीसी शिक्षकों के सत्यापन को विस्तारपूर्वक रखा।1 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनसे कहा कि 25 अप्रैल तक इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में चयनित शिक्षकों की विद्यालय आवंटन के लिए काउंसलिंग करा ली जाएगी। प्रमोशन की प्रक्रिया भी मई में पूर्ण कर ली जाएगी। वहीं शेष सभी समस्याओं का भी जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान यूटा के जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल, मंडल संयोजक नीरज राजपूत, रोहित उपाध्याय, विशाल पोरवाल, आशीष त्रिपाठी, पीयूष पोरवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।बीएसए को ज्ञापन देते यूटा के पदाधिकारी ’ जागरण