इलाहाबाद : गृह जिले में तैनात डिग्री कॉलेजों के प्रवक्ता हटेंगे,
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । गृह जनपद में तैनात प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजों के प्रवक्ताओं को दूसरे जिलों में स्थानांतरित करने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने गृह जनपद में तैनात प्रदेश के 81 प्रवक्ताओं की सूची जारी की है।
सहायक शिक्षा निदेशक संजय कुमार सिंह ने सूची जारी कर इन प्रवक्ताओं से अपील की है कि अगर सूची में दर्शाया गया जिला उनका गृह जनपद नहीं है तो वे साक्ष्य सहित अपना प्रत्यावेदन ई-मेल के माध्यम से शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करा दें। माना जा रहा है कि सूची पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण करने के उपरांत इन प्रवक्ताओं को गैर जिले में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
राजकीय डिग्री कॉलेजों के प्रवक्ता राजपत्रित समूह ‘क श्रेणी के होते हैं। इनकी नियुक्ति उच्चतर शिक्षा (समूह-क) सेवा नियमावली 1985 के यथा संशोधित नियम 18 (एक) के अनुसार की जाती है। यह प्रवक्ता राजपत्रित समूह ‘क श्रेणी के अफसरों को मिलने वाली समस्त सुविधाओं का उपभोग भी करते हैं। प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति के मुताबिक राजपत्रित समूह ‘क श्रेणी का अफसर अपने गृह जनपद में तैनात नहीं हो सकता है। इसलिए इनका तबादला करने की कवायद शुरू की गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सूची में कई नाम ऐसे हैं, जो नियुक्ति के बाद से ही अपने गृह जनपद में तैनात हैं। शासन ने ऐसे प्रवक्ताओं के स्थानांतरण को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है।