महराजगंज : जर्जर भवन में चल रहा विद्यालय, बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज: धानी विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों में बने भवन देखरेख व घटिया निर्माण के चलते जर्जर हो चुके हैं। जिससे इसमें पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों का जीवन खतरे में है। शासन द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए जगह जगह स्कूलों की स्थापना कर शिक्षकों की तैनाती तो की गई। लेकिन भ्रष्टाचार के ईंट गारे से बने कई विद्यालय असमय ही खराब हो चले हैं। विभागीय लापरवाही से इनके भवन प्रभारी मौज काट रहे हैं। जबकि इन भवनों में शिक्षा ग्रहण करने वाले मासूम बच्चे अक्सर तेज आंधी व बरसात के समय भयभीत हो जाते हैं। इतना ही नहीं बच्चों के सुरक्षा के लिए लाखों खर्च कर बनाई गई चारदीवारी भी कई विद्यालयों पर ध्वस्त पड़ी है । जिससे विद्यालय परिसर असामाजिक तत्वों के अड्डा बन गए हैं। और तो और इन भवनों में जंगली व छुट्टा जानवरों ने बसेरा बना लिया है। क्षेत्र के बरडाड़, बैसार, बरगाहपुर, नौसागर पुरंदरपुर में बने कई भवनों के जहां फर्श टूट गए हैं वहीं दरवाजे, खिड़की, जंगले भी असामाजिक तत्वों द्वारा गायब कर दिए गए हैं। इस बावत बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।