बिजनौर : बिना मान्यता चलती मिलीं हाईस्कूल व इंटर की कक्षाएं
नगीना (बिजनौर) : शासन के निर्देश पर क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर नकेल कसने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने टीम बनाकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मान्यता न होने पर एक स्कूल का प्रबंधक स्कूल छोड़कर फरार हो गया जबकि दो स्कूलों में बिना मान्यता के हाईस्कूल व इंटर तक की कक्षाएं चलती पाई।
शनिवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स ने बीआरसी अभय बिश्नोई, एनपीआरसी मधुसूदन, राजेश कुमार, राजवीर ¨सह, उमेश शर्मा, भूपेंद्र ¨सह की टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम भोगली स्थित केडीएम पब्लिक स्कूल तथा एसडी पब्लिक स्कूल में छापा मारकर हाईस्कूल तथा इंटर की कक्षाएं चलती पाई। जबकि दोनों स्कूलों के प्रबंधक केवल कक्षा पांच तक की ही मान्यता के कागजात दिखा पाए। इसके बाद टीम ने ग्राम हीरावाली स्थित शिखर पब्लिक स्कूल में छापा मारकर स्कूल के प्रबंधक से स्कूल की मान्यता के कागजात दिखाने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक कागजात दिखाने के बजाय मौके से फरार हो गए। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स ने बताया कि तीनों स्कूलों के प्रबंधकों दो दिन के भीतर बिना मान्यता के संचालित कक्षाएं बंद कर विद्यार्थियों का दाखिला परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बिना मान्यता लिए किसी भी विद्यालय में इस तरह की कक्षाएं संचालित नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के पास जिस कक्षा तक मान्यता है, विद्यालयों में उसी कक्षा तक प्रवेश किए जाएं। छापामारी की कार्रवाई जारी रहेगी।