लखनऊ : बुलंदशहर के डीआईओएस मनोज सिंह निलम्बित गाजीपुर के बीएसए हटे -उमेश त्रिपाठी से वेतन से लगभग दो लाख की वसूली के आदेश
--गाजीपुर के बीएसए हटे
-उमेश त्रिपाठी से वेतन से लगभग दो लाख की वसूली के आदेश
लखनऊ । राज्य सरकार ने बुलंदशहर के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया है। वहीं गाजीपुर के डीआईओएस नरेन्द्र देव पाण्डेय को हटाकर निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
16 जनवरी को बुलंदशहर में पब्लिक इंटर कॉलेज, जॉलीगढ़ में सहायक अध्यापक बिजेन्द्र कुमार ने वेतन का भुगतान न होने पर आत्महत्या कर ली थी। उप मुख्यमंत्री डा दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले की प्राथमिक जांच में डीआईओएस मनोज कुमार सिंह दोषी पाए गए। उन्होंने इस प्रकरण की एफआईआर दर्ज करने के साथ वरिष्ठ सहायक राजकुमारी व अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
इसके साथ ही डा. शर्मा ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अध्यापकों की ज्वाइनिंग, वेतन आहरण के लिए उपलब्ध प्रक्रिया व नियम में किसी संशोधन आदि पर अपनी रिपोर्ट देगी। इसी तरह यह कमेटी चयनित अभ्यर्थी के शैक्षिक प्रमाणपत्र के सत्यापन आदि की आवश्यकता के मद्देनजर विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी ताकि भविष्य में बुलंदशहर जैसी कोई अन्य घटना न हो। इस कमेटी में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भगवती सिंह, विष्णु कांत पाण्डेय व नवल किशोर सिंह होंगे।
*उमेश त्रिपाठी के वेतन से 1,91, 280 रुपये की वसूली करने के आदेश*
उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा बलिया के पूर्व डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी से 1,91,280 रुपये की वसूली करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही दो वेतन वृद्धि रोकने के साथ परिनिन्दा प्रविष्टि रोकने के आदेश भी हैं। वर्तमान में उमेश त्रिपाठी उन्नाव डायट में उप प्राचार्य हैं। उन पर बलिया के बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 3 अध्यापकों की अनियमित नियुक्ति और उन्हें लगातार वेतन का भुगतान करने में दोषी पाया गया है।