बलरामपुर : बंद मिले तीन स्कूल, रोका वेतन, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल ने बीएसए को ज्ञापन देकर प्राथमिक विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों व उच्च प्राथमिक स्कूलों को सहायक अध्यापकों को पदोन्नति दिए जाने की मांग की
संवादसूत्र, बलरामपुर : बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी गैंसड़ी हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने शनिवार को क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपुर समेत उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर मटेहना बंद मिला। प्रावि मटेहना की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका बिट्टो रानी, शिक्षामित्र पूरनचंद पाल, प्रावि लालपुर मटेहना के शिक्षामित्र राकेश कुमार द्विवेदी व प्रावि रतनपुर के शिक्षामित्र मुन्ना लाल बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीएसए रमेश यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बंद मिले स्कूलों के समस्त अध्यापकों व शिक्षामित्रों का वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटते हुए तीन दिन के भीतर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
पदोन्नति की मांग-बलरामपुर
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल ने बीएसए को ज्ञापन देकर प्राथमिक विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों व उच्च प्राथमिक स्कूलों को सहायक अध्यापकों को पदोन्नति दिए जाने की मांग की है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मनीष पांडेय ने 72825 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों व उर्दू मोअल्लिमों का नाम वरिष्ठता सूची में शामिल कर पदोन्नति दिए जाने की मांग की है।