अमेठी : पुरानी पेंशन बहाली मंच ने मनाया काला दिवस
हिन्दुस्तान संवाद, अमेठी। 2005 में एक अप्रैल को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बंद कर उनके बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया गया था। उस दिन को अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने काला दिवस के रूप में मनाते हुए पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई वर्षों से संघर्षरत अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर पहली अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
इसी के तहत अटेवा की जिला इकाई के संयोजक मंजीत यादव के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। सरकार की पुरानी पेंशन समाप्ति के निर्णय के विरोध स्वरूप बांहों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। बैठक को विभिन्न विकासखंडों के संयोजकों ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की समाप्ति के केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्णय को दुर्भाग्य पूर्ण व अदूरदर्शी करार दिया। साथ ही पेंशन के मुद्दे पर सरकारों पर पक्षपात पूर्ण कार्य करने का भी आरोप लगाया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक मंजीत यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन समाप्ति से भारत के लगभग 50 लाख शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी निराशा है। बैठक के बाद बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।