महराजगंज : घर-घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, एईएस के प्रति भी किया जागरूक, अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजें
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: फरेंदा विकास खंड परिसर से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के तहत शनिवार को ब्लाक स्तरीय जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के माध्यम से शत प्रतिशत नामांकन हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। साथ ही जेई व एईएस से बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। ब्लाक परिसर से निकली रैली विष्णु मंदिर तिराहा, आंबेडकर तिराहा सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया। बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे। जिसमें सब पढ़े सब बढे, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाएंगे, घर घर विद्या का दीप जलाये जैसे स्लोगन लिखे तख्ती को हाथ मे लिए गगन भेदी नारा लगा रहे थे। रैली का समापन ब्लाक परिसर में किया गया। जागरूकता रैली में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर, महदेवा बुजुर्ग, रूदलापुर,मथुरा नगर के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार, गुलाब पाठक, प्रेमचंद, श्रीचंद, अवधेश वर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, प्रदुम्न सिंह, आनंदपाल गौतम, प्रतिभा पाठक, मोनिका सिंह, ज्योत्सना विसेन, विजय मिश्र, वंदना यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।