कौशाम्बी : निरीक्षण में तीन विद्यालयों में लटका मिला ताला
संवाद सूत्र, भरावन : विकास खंड भरावन के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को क्षेत्र के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन विद्यालयों में ताला लटकता मिला। 18 गुरूजी और एक रसोइया अनुपस्थित मिली। बीईओ शुक्रवार सुबह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घेरवा पहुंचे।
इंचार्ज अध्यापक इरशादुल हसन व शिक्षामित्र विपिन विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाकर पत्र व्यवहार पर गांव फतेहपुर में भ्रमण करना लिखकर गायब हो गए। बीईओ ने बताया कि शिक्षामित्र विपिन घेरवा में अभिभावकों से मुलाकात करते मिले और शिक्षक इरशादुल हसन से जब फोन पर बात की गई तो बताया कि वह ग्राम फतेहपुर में संजय के दरवाजे पर खड़े हैं। जब उन्होंने ग्राम फतेहपुर पहुंच कर ग्रामीणों से संजय का घर पूछा तो लोगों बताया कि इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता। इसके बाद बीईओ ने शिक्षक इरशादुल को फोन पर फटकार लगाई। तब उसने बताया कि वह लखनऊ चला गया। बीइओ को शिक्षक ने लगभग एक घंटा तक बेवकूफ बनाया। प्राथमिक विद्यालय भटपुर कटका की इंचार्ज अध्यापिका रीना राणा, शिक्षामित्र मधु तिवारी, माया देवी बिना सूचना के गायब मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुर कटका विद्यालय में ताला लटकता मिला और वहा की इंचार्ज अध्यापिका लक्ष्मी कनौजिया, शिक्षिका गरिमा श्रीवास्तव, शिक्षक अतुल श्रीवास्तव विद्यालय से गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय भटपुर में ताला लटकता मिला। इंचार्ज अध्यापक अवध किशोर, शिक्षामित्र रश्मि त्रिवेदी, सुरीली शुक्ला, शिप्रा सिंह विद्यालय से गायब मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुर विद्यालय में ताला लटकता मिला और इंचार्ज अध्यापक एकता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका शांति वर्मा, अनुदेशिका वंदना सविता, पूजा देवी, राधा गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय छावन की इंचार्ज अध्यापिका सुमन लता, शिक्षामित्र धर्मेश्वरी बिना सूचना के गायब मिली। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अतरौली की रसोइया बिब्बल अनुपस्थित मिली। बीइओ के निरीक्षण से शिक्षकों में खलबली मच गई। बीईओ ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी गई है।संवाद सूत्र, भरावन : विकास खंड भरावन के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को क्षेत्र के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन विद्यालयों में ताला लटकता मिला। 18 गुरूजी और एक रसोइया अनुपस्थित मिली। बीईओ शुक्रवार सुबह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घेरवा पहुंचे। 1 इंचार्ज अध्यापक इरशादुल हसन व शिक्षामित्र विपिन विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाकर पत्र व्यवहार पर गांव फतेहपुर में भ्रमण करना लिखकर गायब हो गए। बीईओ ने बताया कि शिक्षामित्र विपिन घेरवा में अभिभावकों से मुलाकात करते मिले और शिक्षक इरशादुल हसन से जब फोन पर बात की गई तो बताया कि वह ग्राम फतेहपुर में संजय के दरवाजे पर खड़े हैं। जब उन्होंने ग्राम फतेहपुर पहुंच कर ग्रामीणों से संजय का घर पूछा तो लोगों बताया कि इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता। इसके बाद बीईओ ने शिक्षक इरशादुल को फोन पर फटकार लगाई। तब उसने बताया कि वह लखनऊ चला गया। बीइओ को शिक्षक ने लगभग एक घंटा तक बेवकूफ बनाया। प्राथमिक विद्यालय भटपुर कटका की इंचार्ज अध्यापिका रीना राणा, शिक्षामित्र मधु तिवारी, माया देवी बिना सूचना के गायब मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुर कटका विद्यालय में ताला लटकता मिला और वहा की इंचार्ज अध्यापिका लक्ष्मी कनौजिया, शिक्षिका गरिमा श्रीवास्तव, शिक्षक अतुल श्रीवास्तव विद्यालय से गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय भटपुर में ताला लटकता मिला। इंचार्ज अध्यापक अवध किशोर, शिक्षामित्र रश्मि त्रिवेदी, सुरीली शुक्ला, शिप्रा सिंह विद्यालय से गायब मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुर विद्यालय में ताला लटकता मिला और इंचार्ज अध्यापक एकता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका शांति वर्मा, अनुदेशिका वंदना सविता, पूजा देवी, राधा गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय छावन की इंचार्ज अध्यापिका सुमन लता, शिक्षामित्र धर्मेश्वरी बिना सूचना के गायब मिली। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अतरौली की रसोइया बिब्बल अनुपस्थित मिली। बीइओ के निरीक्षण से शिक्षकों में खलबली मच गई। बीईओ ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी गई है।