इलाहाबाद : बीएड प्रवेश परीक्षा में पकड़े गए तीन ‘मुन्ना भाई’
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । बीएड प्रवेश परीक्षा में बुधवार को तीन ‘मुन्ना भाई’ पकड़े गए। दो अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर एक ही सूचना पाई गई, जबकि तीसरे अभ्यर्थी के पास फर्जी आधार कार्ड मिला और वह किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहा था। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा एक महिला अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा गया। इस बार परीक्षा के लिए इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय को नोडल बनाया गया है।
बीएड प्रवेश परीक्षा इलाहाबाद के 46 केंद्रों में थी। पहली पाली की परीक्षा 8 से 11 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से चार बजे तक आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा के दौरान एडीए कॉलोनी झलवा स्थित गुरु माधव प्रकाश शुक्ला इंटर कॉलेज में दो छात्रों को पकड़ा गया, जिनके प्रवेश पत्र पर माता-पिता का नाम, पता समेत अन्य सूचनाएं एक समान थीं। शक के आधार पर उनसे पूछताछ की गई तो एक अभ्यर्थी फर्जी निकला। दोनों एक ही कमरे में बैठे थे। कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर पर धूमनगंज थाने में कोरांव निवासी धनंजय सिंह पुत्र उमाशंकर और अमित पुत्र आनंद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं, केएन काटजू इंटर कॉलेज, कीडगंज में एक अभ्यर्थी को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। पकड़े गए परीक्षार्थी का नाम धनंजय है। वह जय प्रकाश वर्मा के नाम अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। उसने आईडी के नाम पर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था, जिसे पर फोटो तो उसकी लगी थी लेकिन एवं अन्य सूचना जय प्रकाश वर्मा से संबंधित थीं। पूछताछ में बताया कि वह जय प्रकाश का चचेरा भाई है। केएन काटजू के प्रधानाचार्य राम नयन द्विवेदी ने उसका बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट आब्जर्वर को सौंप दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने संबंधित थाने में धनंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। धनंजय अंबेडकर नगर का रहने वाला है। इसके अलावा ठाकुर हरि नारायण डिग्री कॉलेज, करेलाबाग में एक महिला अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा गया।
इलाहाबाद में बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 23104 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। पहली पाली की परीक्षा में 20819 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में इनमें से दस अभ्यर्थी घट गए और परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 20809 हो गई। यानी कुल 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।