बहराइच : स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली
संसू, सिकंदराबाद: क्षेत्र के गेसूपुर गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। इस दौरान छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गेसूपुर ग्रामीणों को में न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के तत्वावधान में स्कूल चलो रैली निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी महेशचंद पटेल ने ग्रामीणों आह्वान किया कि वह छह से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन स्कूल में कराएं। परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट स्कूल की तरह शिक्षा दी जा रही है। मौके पर ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह, राजीव, नरेश, आरती, राजेश, प्रदीप, रेखा, गीता आदि रहे।1170 ने नहीं दी प्रवेश परीक्षा1संसू, दानपुर: क्षेत्र के दो कालेजों में शनिवार को नवोदय विद्यालय की दानपुर ब्लाक की परीक्षा जनता इंटर कालेज में 193 छात्र-छात्रएं में से 75 ने तथा डिबाई ब्लाक के मथुरिया किसान इंटर कालेज में 194 छात्र-छात्रएं सम्मिलित हुए। जबकि 95 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा छोड़ दी।संसू, सिकंदराबाद: क्षेत्र के गेसूपुर गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। इस दौरान छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गेसूपुर ग्रामीणों को में न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के तत्वावधान में स्कूल चलो रैली निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी महेशचंद पटेल ने ग्रामीणों आह्वान किया कि वह छह से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन स्कूल में कराएं। परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट स्कूल की तरह शिक्षा दी जा रही है। मौके पर ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह, राजीव, नरेश, आरती, राजेश, प्रदीप, रेखा, गीता आदि रहे।1170 ने नहीं दी प्रवेश परीक्षा1संसू, दानपुर: क्षेत्र के दो कालेजों में शनिवार को नवोदय विद्यालय की दानपुर ब्लाक की परीक्षा जनता इंटर कालेज में 193 छात्र-छात्रएं में से 75 ने तथा डिबाई ब्लाक के मथुरिया किसान इंटर कालेज में 194 छात्र-छात्रएं सम्मिलित हुए। जबकि 95 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा छोड़ दी।