महराजगंज : बच्चे उड़ा रहे कागज के हवाई जहाज, शिक्षक फरमा रहे आराम
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में वर्तमान शिक्षण सत्र एक अप्रैल 2018 से प्रारंभ हो चुका है। सर्व शिक्षा अभियान की रैलियां निकाल कर अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने के लिए विभाग प्रयासरत है । लेकिन महकमें से भारी पगार ले रहे शिक्षक पढ़ाई की बात छोड़ कुर्सियों पर आराम फरमाते मिले।
------------
दिन- गुरुवार
समय-10.13
स्थान- प्राथमिक विद्यालय बनकटवा।
सर्व प्रथम सुबह 10.13 पर पहुंची जागरण टीम विद्यालय का नजारा देख दंग रह गई प्रधान अध्यापिका प्रीति विद्यालय के बरामदे में कुर्सी पर आराम फरमाते मोबाइल चलाते दिखी । जबकि कक्षा एक से लेकर पांच तक नामांकित कुल 65 छात्र छात्राओं में एक दर्जन उपस्थित बच्चे नीचे चटाई पर बैठे पढ़ते मिले तथा शिक्षामित्र सुनीता व प्रतिभा पांडेय भी उपस्थित रही । विद्यालय पर तैनात तीनों रसोईया क्रमश: सोनमती शीला व कमलावती मिड डे मील का खाना बनाते मिली।
सुबह 10:21 जागरण टीम उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर पहुंची। परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है , जहां नामांकित कुल 67 बच्चों में 25 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । प्रभारी प्रधानाध्यापक शिल्पा पवार व शिक्षिका किरण पाल व पल्लवी त्रिपाठी शिक्षामित्र उपस्थित मिली । जबकि अनीता पटेल की छुट्टी की दरखास्त रजिस्टर में रखी गई थी । आज की मीनू मैं दाल रोटी बन रहा था। 10.37 पर यह टीम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर प्रथम पहुंची । जहां 97 नामांकित बच्चों में 54 बच्चे उपस्थित मिले। मध्याह्न अवकाश होने से बचे परिसर में खाना खाते देखे गए । तैनात प्रधानाध्यापिका भावना उपस्थित नहीं थी , लेकिन छुट्टी प्रार्थना पत्र स्वीकृत मिला। शिक्षिका नूर फातिमा व शिक्षामित्र विनीता पटेल उपस्थित रही। शिक्षक कुंवर मुकेश प्रताप ¨सह बिना छुट्टी दरखास्त के विद्यालय से गायब मिले। जागरण टीम सुबह ठीक 11.1 मिनट पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अरदौना पहुंची तो वहां तैनात शिक्षक रतन पांडेय विद्यालय के कमरे में बच्चों को पढ़ाते हुए मिले जबकि प्रधानाध्यापक एकरामुल्लाह खान अपने कक्ष में बैठे लिखते-पढ़ते दिखे।