सीतापुर : अपने पद से हटाई जाएंगी सात शिक्षिकाएं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का मामला
संवाद सूत्र, सीतापुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक ही विषय की दो अथवा दो से अधिक तैनात शिक्षिकाओं में से एक ही कार्यरत रहेंगी। डीएम शीतल वर्मा के निर्देश पर ऐसी सात वार्डेन, पूर्ण कालिक शिक्षिकाएं व अंशकालिक शिक्षिकाएं हटाई जाएंगी। विभाग ने कस्तूरबा विद्यालयों की ऐसी शिक्षिकाओं का चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पूर्व में एक ही विद्यालय में दो विषय की शिक्षिकाओं को दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाता रहा है। 1जिले में 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में से पांच विद्यालयों में सामाजिक विषय व हंिदूी की एक से अधिक शिक्षिकाएं हैं। इन विद्यालयों में वार्डेन से लेकर अंश कालिक शिक्षिकाएं संविदा पर कार्यरत हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिधौली में सामाजिक विषय की तीन शिक्षिकाएं तैनात हैं। इनमें वार्डेन, एक पूर्ण कालिक शिक्षिका व एक अंश कालिक शिक्षिका तैनात हैं। 1इसी तरह कस्तूरबा विद्यालय बिसवां में वार्डेन व एक पूर्ण कालिक शिक्षिका सामाजिक विषय की कार्यरत हैं। महमूदाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन व पूर्ण कालिक व अंश कालिका शिक्षिका सामाजिक विषय की तैनात हैं।1कस्तूरबा विद्यालय सकरन में भी वार्डेन के अलावा एक अंश कालिक शिक्षिका सामाजिक विषय की हैं। इसी तरह कस्तूरबा विद्यालय लहरपुर में वार्डेन के साथ ही एक अंश कालिक शिक्षिका हंिदूी विषय की कार्यरत हैं। दरअसल, विभागीय समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने कार्यवृत्ति में एक से अधिक एक विषय की शिक्षिकाओं का हटाने के निर्देश दिए थे। हालांकि विभाग अभी यह तय नहीं कर पा रहा है कि पहले से कार्यरत शिक्षिकाओं को हटाया जाएगा अथवा बाद में तैनाती पाने वाली शिक्षिकाओं पर गाज गिरेगी। 1इस संबंध में यूआरसी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन की बैठक जिला समन्वयक डीसी भार्गव ने बुलाई थी। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ऐसी शिक्षिकाओं को चिह्नित किया जा रहा है, जहां एक ही विषय की एक से अधिक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं।संवाद सूत्र, सीतापुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक ही विषय की दो अथवा दो से अधिक तैनात शिक्षिकाओं में से एक ही कार्यरत रहेंगी। डीएम शीतल वर्मा के निर्देश पर ऐसी सात वार्डेन, पूर्ण कालिक शिक्षिकाएं व अंशकालिक शिक्षिकाएं हटाई जाएंगी। विभाग ने कस्तूरबा विद्यालयों की ऐसी शिक्षिकाओं का चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पूर्व में एक ही विद्यालय में दो विषय की शिक्षिकाओं को दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाता रहा है। 1जिले में 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में से पांच विद्यालयों में सामाजिक विषय व हंिदूी की एक से अधिक शिक्षिकाएं हैं। इन विद्यालयों में वार्डेन से लेकर अंश कालिक शिक्षिकाएं संविदा पर कार्यरत हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिधौली में सामाजिक विषय की तीन शिक्षिकाएं तैनात हैं। इनमें वार्डेन, एक पूर्ण कालिक शिक्षिका व एक अंश कालिक शिक्षिका तैनात हैं। 1इसी तरह कस्तूरबा विद्यालय बिसवां में वार्डेन व एक पूर्ण कालिक शिक्षिका सामाजिक विषय की कार्यरत हैं। महमूदाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन व पूर्ण कालिक व अंश कालिका शिक्षिका सामाजिक विषय की तैनात हैं।1कस्तूरबा विद्यालय सकरन में भी वार्डेन के अलावा एक अंश कालिक शिक्षिका सामाजिक विषय की हैं। इसी तरह कस्तूरबा विद्यालय लहरपुर में वार्डेन के साथ ही एक अंश कालिक शिक्षिका हंिदूी विषय की कार्यरत हैं। दरअसल, विभागीय समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने कार्यवृत्ति में एक से अधिक एक विषय की शिक्षिकाओं का हटाने के निर्देश दिए थे। हालांकि विभाग अभी यह तय नहीं कर पा रहा है कि पहले से कार्यरत शिक्षिकाओं को हटाया जाएगा अथवा बाद में तैनाती पाने वाली शिक्षिकाओं पर गाज गिरेगी। 1इस संबंध में यूआरसी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन की बैठक जिला समन्वयक डीसी भार्गव ने बुलाई थी। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ऐसी शिक्षिकाओं को चिह्नित किया जा रहा है, जहां एक ही विषय की एक से अधिक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं।